IND vs SA: टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच गुवाहाटी में खेले जा रहे दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच के दौरान गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में अचानक एक बहुत बड़ा सांप घुस आया. इस सांप के मैदान में घुसते ही भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों में खलबली मच गई.
LIVE मैच के दौरान मैदान में घुसा सांप
दरअसल, भारत की पारी के दौरान आठवें ओवर की शुरुआत में ही मैदान में सांप आ गया जिसकी वजह से 10 मिनट तक खेल को रोकना पड़ा. उस समय टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल क्रीज पर बल्लेबाजी कर रहे थे. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
Snake also reached to watch the cricket match of India and South Africa at the stadium in Guwahati.#Guwahati #Cricket #snake #SnakeAtTheStadium #INDvsSA #INDvsSAT20I pic.twitter.com/cI4cP7FRy7
— Prateek Pratap Singh (@PrateekPratap5) October 2, 2022
10 मिनट तक रोकना पड़ा खेल
इसके बाद गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम के मैदानकर्मी एक्शन में आए और उन्होंने सांप को मैदान से बाहर निकालने का काम शुरू कर दिया. इस दौरान करीब 10 मिनट तक मैच को रोकना पड़ा था. तब केएल राहुल 15 गेंदो में 33 रन और रोहित शर्मा 27 गेंदो में 31 रन बना चुके थे.
Source link
Nearly 1 in 10 CSIS terrorism cases involve minors amid online extremism
NEWYou can now listen to Fox News articles! Canadian Security Intelligence Service (CSIS) Director Daniel Rogers, during a…

