अयोध्या. राम की नगरी अयोध्या में छठवें दीपोत्सव की धूम मची हुई है. इस भव्य दीपोत्सव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल भी होंगे. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस मौके पर मोदी का स्वागत और अभिनंदन करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब पौने छह बजे भगवान राम का ‘राज्याभिषेक’ करेंगे और इसके बाद वह सरयू नदी के किनारे नए घाट पर आरती भी करेंगे.
दीपोत्सव के दौरान विभिन्न राज्यों की पांच एनिमेटेड झांकियां और 11 रामलीला झांकियां भी प्रदर्शित की जाएंगी. प्रधानमंत्री मोदी भव्य म्यूजिकल लेजर शो के साथ-साथ सरयू नदी के तट पर राम की पैड़ी में 3-डी होलोग्राफिक प्रोजेक्शन मैपिंग शो भी देखेंगे. भगवान राम की जन्मस्थली, मंदिरों के शहर अयोध्या में रामायण और रामचरित मानस के लोकप्रिय भजनों, चौपाइयों और दोहों के गायन के बीच स्थानीय लोग और पर्यटक दीपोत्सव समारोह के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
बताया जाता है कि आज दीपोत्वस के दौरान मिट्टी के लगभग 18 लाख दीये जलाए जाने की उम्मीद है. दीपोत्सव के लिए स्वयंसेवक सुबह ही राम की पैड़ी के पास पहुंचने लगे और पुलिस जांच से गुजरने के लिए उन्हें कतारबद्ध देखा गया. इससे पहले यहां भगवान राम के चरित्र पर बनी 16 भव्य झांकियों की शोभा यात्रा धूमधाम से निकाली गई. पर्यटन व संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने हरी झंडी दिखाकर इन झांकियों को रवाना किया.
ये शोभायात्रा अयोध्या के उदय चौराहे से राम कथा पार्क तक निकाली. इस मौके पर यूपी के पर्यटन मंत्री का जयवीर सिंह ने कहा कि ‘आज दीपोत्सव का कार्यक्रम होने जा रहा है. इसमें पिछले साल के ज्यादा रिकॉर्ड टूटेंगे. विश्व में नया कीर्तिमान बनेगा.’ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस इस दीपोत्सव के साक्षी बनेंगे. आज का कार्यक्रम सभी को त्रेता युग की याद दिलाएगा, जब त्रेतायुग में भगवान राम लंका पर विजय हासिल करके अयोध्या आए थे. अयोध्या वासियों ने उनका जिस प्रकार से स्वागत-सत्कार किया था, उसी तरह से आज त्रेतायुग का रूप दिखाई देगा.
यह अयोध्या का सौभाग्य है और रामत्व बनने के लिए पूरे हिंदुस्तान का सौभाग्य है. पूरे विश्व के पटल पर आज भारतीय सनातन संस्कृति का संदेश जाएगा. गौरतलब है कि पर्यटन विभाग एवं सूचना विभाग द्वारा बनाई गई इन झांकियों में बालकांड, अयोध्या कांड, किष्किंधा कांड, अरण्य कांड व लंका कांड के साथ ही अपराधियों और भूमाफियों के विरूद्व अभियान से भी एनिमेटेड झांकियां बनाईं गईं हैं.अधिक पढ़ें …
Source link

Gujarat cyber cops bust Chinese cyber gang’s SIM racket; two arrested
AHMEDABAD: Gujarat Police’s Ahmedabad cyber crime branch busted a major cross-border scam, arresting two men who supplied thousands…