Sports

listen the answer of pakistan pacer junaid when he was asked who is the greatest indian batter sachin or virat | Team India: भारत का ग्रेटेस्ट बैट्समैन कौन? विराट कोहली-सचिन तेंदुलकर नहीं, PAK प्लेयर ने बताया नाम



Junaid Khan Reply on India’s Greatest Batter: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज ने विराट कोहली या सचिन तेंदुलकर को नहीं, बल्कि एक अन्य बल्लेबाज को भारत का ग्रेटेस्ट बल्लेबाज बताया है. विराट कोहली मौजूदा समय के सबसे महानतम बल्लेबाजों में से एक हैं. इसमें कोई शक नहीं है. वहीं, सचिन तेंदुलकर भारत के ही नहीं, बल्कि वर्ल्ड क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार हैं. ऐसे में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज जुनैद खान ने अपने जवाब से सबको चौंका दिया है.
कौन है भारत का ग्रेटेस्ट बैट्समैन?
यदि किसी से महानतम भारतीय बल्लेबाज का नाम पूछा जाए, तो वह तेंदुलकर और कोहली का ही नाम लेंगे, लेकिन पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज जुनैद खान ने अपने जवाब से सबको हैरान कर दिया है. जब जुनैद से महानतम भारतीय बल्लेबाज के रूप में तेंदुलकर और कोहली के बीच चयन करने के लिए कहा गया, तो उन्होंने मौजूदा भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा का नाम लिया.
रोहित शर्मा पर कही ये बात
नादिर अली के पॉडकास्ट में जुनैद ने रोहित शर्मा का नाम लेते हुए कहा, ‘मैं रोहित शर्मा कहने जा रहा हूं (जब पूछा गया कि सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के बीच बेहतर बल्लेबाज कौन है). उसके पास सभी प्रकार के शॉट हैं. विराट एक महान खिलाड़ी हैं, लेकिन जिस तरह से सचिन ने अलग दौर में बल्लेबाजी की. आज के समय में वह 100 से ज्यादा शतक लगा चुके होते. रोहित को उनकी अविश्वसनीय 264 रन की पारी के कारण हर कोई ‘द हिटमैन’ कहता है. उन्होंने वनडे में कई दोहरे शतक भी बनाए हैं. ऐसे खिलाड़ी बहुत कम हैं, क्योंकि उसने ऐसा एक से अधिक बार किया है. उन्होंने सबसे ज्यादा छक्के भी लगाए हैं. तो इसलिए मैं रोहित का नाम लूंगा.’
— Tanveer Hassan (@tanveercric56_) December 2, 2023
वर्ल्ड कप 2023 में रोहित ने खूब की बल्लेबाजी
बता दें कि रोहित हाल ही में विश्व कप 2023 में टॉप रन-स्कोरर की सूची में दूसरे स्थान पर रहे. भारतीय कप्तान ने 11 मैचों में 54.27 के औसत और 125.94 के स्ट्राइक-रेट के साथ 597 रन बनाए. इसमें 1 शतक और तीन अर्द्धशतक शामिल थे. रोहित ने विश्व कप के इतिहास में सबसे अधिक छक्कों और वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे अधिक छक्कों के गेल के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया. फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 47 रनों की तेज पारी के साथ रोहित शर्मा ने टूर्नामेंट खत्म किया. हालांकि, भारत को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. विश्व कप अभियान के बाद रोहित फिलहाल ब्रेक पर हैं. वह आगामी साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे.



Source link

You Missed

Will World Learn from Bondi Hit?
Top StoriesDec 17, 2025

Will World Learn from Bondi Hit?

Since the last few decades terrorism has, unquestionably, become the scourge of the modern world. The latest major…

Scroll to Top