Health

List of Safety Features You Should Look For In A Water Dispenser Before Buying To Avoid Disease | पानी का डिस्पेंसर कहीं बन न जाए ‘बीमारी की मशीन’, खरीदते वक्त ये चीजें जरूर देखें



Purchasing A Water Dispenser: वाटर डिस्पेंसर घर और ऑफिस की अहम जरूरत बन चुकी है, जो हमें गर्म. ठंडा और नॉर्मल पानी देता है. हालांकि इसे खरीते वक्त कुछ लोग खास फीचर का ख्याल नहीं रखते जिससे बाद में बीमारियों और परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. जल ही जीवन है, ऐसे में हमें उस मशीन के बारे में सोचना चाहिए जिसके जरिए पानी पीने को मिल रहा है. आइए जानते हैं कि वाटर डिस्पेंसर खरीदते वक्त आपको किन बातों का खास ख्याल रखना चाहिए. 
1. एंटी-स्कैल्ड प्रोटेक्शनये बच्चों, बुजुर्ग इंसानों और सेंसिटिव स्किन वाले लोगों को जलने से बचाने के लिए बहुत जरूरी है. थर्मोस्टैटिक मिक्सिंग वाल्व या टेम्प्रेचर लिमिटिंग डिवाइस वाले पानी डिस्पेंसर में मौजूद गर्म पानी को सेफ टेम्प्रेचर पर रखने में मदद करते हैं.
2. सिक्योर इलेक्ट्रिक कंपोनेंटएक सेफ डिस्पेंसर में अच्छी तरह से इंसुलेटेड वायरिंग, स्विच और हीटिंग एलिमेंट होने चाहिए ताकि बिजली के झटके, शॉर्ट सर्किट या आग लगने के रिस्क से बचा जा सके. सुरक्षात्मक आवरण और फ़्यूज़ या सर्किट ब्रेकर जैसी सुविधाओं वाले मॉडल देखें।
3. टिकाऊ और नॉन टॉक्सिक मैटेरियालडिस्पेंसर फूड ग्रेड, BPA-फ्री प्लास्टिक, स्टेनलेस स्टील या सिरेमिक से बना होना चाहिए. घटिया क्वालिटी वाले पानी में हार्मफुल केमिकल छोड़ सकतें हैं, जिससे कैंसर जैसी खतरनाक बीमारियों का रिस्क बढ़ जाता है.
4. फिल्टर रिप्लेसमेंट इंडिकेटरये अलर्ट यूजर्स को तब इंफॉर्म करते हैं जब फिल्टर बदलने की जरूरत होती है, जिससे खत्म हो चुके या बंद हो चुके फिल्टर के कारण पानी के दूषित होने से बचाव होता है. इससे पेट की परेशानियों का खतरा भी कम हो जाता है.
5. यूवी प्रोटेक्शन यूवी स्टेरलाइजेशन से लैस डिस्पेंसर हार्मफुल बैक्टीरिया और वायरस को खत्म कर सकते हैं, जिससे आपको माइक्रोबायोलॉजिकली सेफ ड्रिंकिंग वॉटर मिलता है और आप कई बीमारियों से बच सकते हैं.
6. टेम्प्रेचर कंट्रोलएजजस्टेबल टेम्प्रेचर सेटिंग्स यूजर्स को अपनी पसंदीदा पानी का तापमान सुरक्षित रूप से चुनने देती हैं, जिससे जलने या हद से ज्यादा ठंडे पानी से बचा जा सकता है.

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link

You Missed

arw img
Uttar PradeshNov 17, 2025

औषधीय गुणों से भरपूर है ये स्पेशल टी, चाय प्रेमियों के लिए हेल्दी विकल्प; इम्यूनिटी होगी मजबूत – News18 हिंदी

X औषधीय गुणों से भरपूर है ये स्पेशल टी, चाय प्रेमियों के लिए हेल्दी विकल्प Mushroom tea: अगर आप…

Scroll to Top