IPL 2024 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के ऑक्शन कुछ दिनों में होने वाला है. इसके लिए प्लेयर्स से लेकर फैंस तक इंतजार में हैं. आईपीएल 2024 का ऑक्शन दुबई में होना है. 19 दिसंबर को आगामी सीजन के लिए ऑक्शन होने वाला है. इस ऑक्शन के लिए 1166 प्लेयर्स ने अपना नाम रजिस्टर किया है. ऑक्शन से याद आया कि क्या आपको पता है आईपीएल इतिहास का सबसे उम्रदराज प्लेयर कौन सा है, जिसे 48 साल की उम्र में एक फ्रेंचाइजी ने बोली लगाकर अपने स्क्वॉड से जोड़ा था. आइए आपको बताते हैं, उन 5 सबसे उम्रदराज खिलाड़ियों के बारे में जिनपर बोलियां लगीं.
48 की उम्र में इस खिलाड़ी पर लगी बोलीराजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले स्पिनर प्रवीण तांबे इस लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा उम्र में बिकने वाले खिलाड़ी हैं. उन्हें 2020 आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स ने 20 लाख रुपए के बेस प्राइस पर अपने स्क्वॉड से जोड़ा था, जिस समय उन्हें खरीदा गया था तब उनकी उम्र 48 साल, 2 महीने और 11 दिन थी. हालांकि, इस सीजन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था. इन्होंने अपना आखिरी आईपीएल मैच 2016 में खेला था.
44 साल में बिका ये इंटरनेशनल प्लेयर
2015 आईपीएल ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 44 साल, 10 दिन की उम्र में अनुभवी ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्पिनर ब्रैड हॉग को खरीदा था. वह इस लीग इतिहास के दूसरे सबसे उम्रदराज बिकने वाले खिलाड़ी हैं. उन्हें 50 लाख रुपए देकर केकेआर ने स्क्वॉड से जोड़ा था. वहीं, इस लिस्ट में तीसरा नाम भारत के अमित मिश्रा का है. उन्हें 40 साल, 29 दिन की उम्र में पिछले ही सीजन में लखनऊ सुपरजायंट्स ने 50 लाख में खरीदा था.
ये दो दिग्गज स्पिनर भी शामिल
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने 39 साल, 9 महीने और 18 दिन की उम्र में श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन को खरीदकर सबको चौंका दिया था. उन्हें 1.12 करोड़ की रकम देकर स्क्वॉड से जोड़ा गया था. वह चौथे सबसे ज्यादा उम्र में बिकने वाले खिलाड़ी हैं. पांचवां नाम साउथ अफ्रीका के दिग्गज इमरान ताहिर का है. उन्हें 38 साल, 10 महीने की उम्र में 1 करोड़ देकर चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा था.
Libya’s army chief Al-Haddad killed in Turkey plane crash: report
NEWYou can now listen to Fox News articles! Airspace over Turkey’s capital was shut down Tuesday night after…

