Uttar Pradesh

लिंक एक्सप्रेस के AC कोच में महिला से गैंगरेप, TTE और उसके साथी पर लगा आरोप



हाइलाइट्सआरोप है कि TTE राजू सिंह ने अपने साथी के साथ मिलकर गैंगरेप किया घटना के 5 दिन के बाद लौटी महिला ने चंदौसी जीआरपी में शिकायत दर्ज करवाई पीड़िता की शिकायत के बाद जीआरपी ने आरोपी टीटीई को गिरफ्तार कर लिया संभल. यूपी के संभल जनपद में ट्रेन में गैंगरेप की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. आरोप है कि लिंक एक्सप्रेस में रेलवे के टीटीई ने अपने एक साथी के साथ मिलकर प्रयागराज जा रही एक महिला के एसी कोच में गैंगरेप की वारदात अंजाम दिया. पीड़िता की शिकायत पर संभल जीआरपी ने केस दर्ज कर टीटीई को गिरफ्तार कर लिया. वहीं दूसरे आरोपी की शिनाख्त की खाकी कोशिश कर रही है.

गैंगरेप की सनसनीखेज वारदात चंदौसी जंक्शन से संबंधित है, जहां 16 जनवरी को सूबेदारगंज, प्रयागराज जाने को एक महिला आई थी. महिला के पास साधारण टिकट था. आरोप के अनुसार स्टेशन पर मौजूद टीटीई राजू सिंह ने महिला को लंबी दूरी की यात्रा बताते हुए उसे ट्रेन के एसी कोच में बैठा दिया. इसके बाद रात में वह महिला से खाना पूछने आया. लेकिन महिला ने मना कर दिया. इसके बाद टीटीई ने एक बोतल से उसे पानी पिलाई. जिसके पीते ही उसे बेहोशी आने लगी.

आरोपी टीटीई हुआ सस्पेंडमहिला ने आरोप लगाया कि इसके बाद चलती ट्रेन के कोच में  टीटीई और उसके साथी ने उसके साथ गैंगरैप किया. उस दौरान वह चिल्लाने की कोशिश कर रही थी, लेकिन वह नशे की वजह से कुछ कर नहीं पाई. घटना के पांच दिन बाद वापस लौट कर महिला ने चंदौसी जीआरपी में शिकायत की. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी टीटीई को गिरफ्तार कर लिया. वहीं दूसरे आरोपी की शिनाख्त के लिए जीआरपी कोशिश कर रही है. अलबत्ता इस घटना से रेल में सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं, जहां रक्षक ही भक्षक बन गए हैं. आपको बता दें कि संभल जनपद में एक पखवाड़े में ट्रेन में रेप और छेड़खानी की यह दूसरी घटना है. मामला सामने आते ही रेलवे के अधिकारियों ने भी इसका संज्ञान लेते हुए आरोपी टीटीई को निलंबित कर दिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Sambhal News, UP latest newsFIRST PUBLISHED : January 22, 2023, 13:45 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 5, 2025

उत्तर प्रदेश मौसम : कंबल-रजाई रखो तैयार! यूपी में गिरने वाला है तापमान, आने वाली है भीषण ठंड, जानें आईएमडी का अपडेट

उत्तर प्रदेश में मौसम का उलटफेर जारी है. बारिश के बाद अब ठंड का सीजन आ रहा है.…

Scroll to Top