Health

lifestyle habits that cause skin aging and make you older in young age know skin care samp | Lifestyle Habits: ये आदतें कम उम्र में ला देंगी बुढ़ापा, कोई क्रीम या पाउडर नहीं बचा पाएगा



Skin Care: कोई भी चीज समय पर मिले, तो ही अच्छा लगता है. ठीक ऐसे ही, बुढ़ापा भी अगर अपने समय पर आए, तो ही सही रहता है. वरना आपको कम उम्र में ही बढ़ती उम्र के लक्षणों (Signs of Skin Aging) का सामना करना पड़ सकता है. जिसका कारण हमारी लाइफस्टाइल की कुछ आदतें होती हैं. ये आदतें शरीर को अंदर से खराब कर देती हैं. जिसके बाद कोई क्रीम या पाउडर उसे ठीक नहीं कर पाता. आइए जानते हैं कि लाइफस्टाइल की कौन-सी आदतें आपको कैसे बूढ़ा (Reasons of Old Skin in Young Age) बना देती हैं.
ये भी पढ़ें: कूड़ा समझकर डस्टबिन में ना फेंक दें ये चीज, बदल जाएगी सूरत, बाल हो जाएंगे काले
Habits that cause Skin Aging: कम उम्र में बूढ़ा बनाने वाली आदतेंहम कई तरह के स्किन केयर टिप्स या स्किन केयर रुटीन (Skin Care Tips or Skin Care Routine) को आजमाते रहते हैं. लेकिन, ना चेहरे पर चमक आती और ना ही झुर्रियां, मुंहासे आदि खत्म होते. दरअसल, इसके पीछे निम्नलिखित लाइफस्टाइल हैबिट (bad habits of skin aging) हो सकती हैं.
1. चेहरे को बार-बार छूनाकई लोगों की आदत होती है कि वो अपने चेहरे को छुए बिना रह नहीं पाते हैं. वहीं, पिंपल्स या ब्लैकहेड्स को फोड़ते रहते हैं. लेकिन, ऐसा करने से स्किन डैमेज हो सकती है और चेहरे पर झुर्रियां आ सकती हैं. इसके अलावा, इस लाइफस्टाइल हैबिट के कारण पिंपल्स और ब्लैकहेड्स की समस्या ज्यादा भी हो सकती है.
2. Bad habits: तकिए का कवर साफ ना करनालोग कहते हैं कि वो दिन में सही तरीके से फेसवॉश करते हैं. लेकिन फिर भी ब्लैकहेड्स, पिंपल्स, झुर्रियों की समस्या खत्म नहीं होती. दरअसल, इसके पीछे आपके तकिया का कवर कारण हो सकता है. क्योंकि, तकिया का हार्ड कवर या गंदा कवर चेहरे को नुकसान पहुंचा सकता है. इसलिए, फेसवॉश करने के साथ ही तकिए के कवर को साफ करना भी ना भूलें.
ये भी पढ़ें: रोज 2 मिनट करें ये योगासन, Rubber जैसा लचीला बन जाएगा शरीर

3. डिहाइड्रेशनपानी कम पीने का कारण शरीर में डिहाइड्रेशन हो जाती है और थकान हो सकती है. इसी तरह कम पानी पीने से स्किन भी थक जाती है और कमजोर व बेजान हो जाती है. जो कम उम्र में ही बूढ़े लोगों की तरह दिखने लगती है. अगर आप यंग स्किन पाना चाहते हैं, तो दिन में पर्याप्त पानी पीएं.
4. स्मोकिंगसिगरेट, बीड़ी या तंबाकू में मौजूद केमिकल नसों में सिकुड़न का कारण बनते हैं, जिससे स्किन को पोषण नहीं मिल पाता और स्किन भी ड्राई होने लगती है. इससे ड्राई स्किन, झुर्रियां आदि समस्याएं हो सकती हैं. वहीं, शरीर में ऑक्सीजन कम होने से भी चेहरा बूढ़ा दिखने लगता है.
5. रातभर जागनाअगर आप रातभर जागते हैं और पूरी नींद नहीं लेते, तो भी आप कम उम्र में बूढ़े बन सकते हैं. क्योंकि, यह गलत आदत स्किन सेल्स को रिपेयर होने का समय नहीं देती, जिससे वह डैमेज होने लगती हैं.
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.



Source link

You Missed

Michigan healthcare worker placed on leave over Charlie Kirk comments
HealthSep 16, 2025

मिशिगन के स्वास्थ्य सेवा कर्मी को चार्ली किर्क के बयानों के कारण छुट्टी पर रखा गया है।

न्यूयॉर्क, 14 सितंबर – एक हेल्थकेयर वर्कर डेट्रॉइट, मिशिगन में हेनरी फोर्ड हेल्थ में काम करता है, को…

MP youth loses life in industrial mishap after moving with father for work
Top StoriesSep 16, 2025

मध्य प्रदेश के एक युवक की मौत कारखाने में हादसे में हुई, जो अपने पिता के साथ काम के लिए शहर छोड़कर आया था

अहमदाबाद: मध्य प्रदेश से आए एक युवक ने अपने पिता के साथ गुजरात में एक बेहतर जीवनशैली की…

Scroll to Top