Uttar Pradesh

लग्जरी लाइफ का लालच देकर हिंदुओं के साथ चल रहा धर्मांतरण के खेल का खुलासा, टारगेट पर एससी वर्ग



अश्वनी कुमार/ झांसी: उत्तर प्रदेश के झांसी में प्रेम नगर थाना क्षेत्र में शिक्षा की आड़ में धर्मांतरण के सनसनीखेज मामले का खुलासा हुआ है. महावीरन में पूनम चौधरी और संतोष चौधरी के घर पर जब थाना अध्यक्ष प्रेम नगर आनंद कुमार सिंह ने अपनी फोर्स के साथ दबिश दी इसके बाद धर्मांतरण का ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया, जिसने पूरे यूपी में हड़कंप मचा दिया.दरअसल कोचिंग सेंटर की आड़ में पूनम चौधरी नाम की एक महिला हिंदू धर्म की कई महिलाओं और बच्चों को लग्जरी लाइफ और उच्च शिक्षा का लालच देकर हिंदू धर्म से ईसाई धर्म में आने का दबाव बना रही थी. मध्य प्रदेश की लड़कियों बच्चों और बुजुर्गों को झांसी लाकर धर्मांतरण कराया जा रहा था. वहीं झांसी की लड़कियां बुजुर्ग और बच्चों को मध्यप्रदेश ले जाकर धर्मांतरण का खतरनाक खेल खेला जा रहा था. धर्मांतरण के इस खेल में ईसाई धर्मगुरु ऑस्टिन स्मिथ हिंदू धर्म की महिलाएं और बच्चों को ईसाई धर्म अपनाकर लग्जरी लाइफ उच्च शिक्षा के साथ जीवन जीने और यीशु को अपना सब कुछ मानने का दबाव बना रहा था. एक कमरे के अंदर छापेमारी के दौरान हिंदूवादी संगठनों ने धर्मांतरण करवाने वालों के खिलाफ मोर्चा खोला, इसके बाद सनसनीखेज मामले का खुलासा पुलिस ने कर दिया.धर्मांतरण के लिए निशेने पर एससी वर्गप्रेम नगर थाने की पुलिस की छापेमारी में कमरे के अंदर ईसाई धर्म से जुड़ी कई किताबें मिली. इसके अलावा एक ऐसा रजिस्टर मिला जिसमें सिर्फ एससी वर्ग की महिलाएं और बच्चों के नाम लिखे हुए थे. रायकवार समाज की सभी महिलाएं और बच्चों को धर्म परिवर्तन करने के लिए तमाम तरह के लालच दिए गए थे. पुलिस की छानबीन में कमरे से तमाम ऐसे दस्तावेज बरामद हुए हैं जो यह साबित करने के लिए काफी है कि धर्मांतरण के इस खेल में सिर्फ एससी वर्ग की महिलाएं बच्चे ही शामिल किए जा रहे थे. पिछले कई साल से धर्मांतरण का खेल कोचिंग की आड़ में खेला जा रहा था. मध्यप्रदेश और झांसी में धर्मांतरण के मामले में टारगेट पूरा होने के बाद सभी लोगों को हैदराबाद जाता था. जहां इन लोगों को मोटी रकम देकर इनसे इनके परिचितों को हिंदू धर्म से ईसाई धर्म में लाने टारगेट किया जाता था. यूपी और एमपी ने हजारों को धर्मांतरण करा कर बड़ी साजिश लंबे समय से की जा रही थी.मास्टरमाइंड की तलाश जारीवहीं इस बाबत एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस की छापेमारी के दौरान एक कोचिंग की आड़ में कमरे में 50 से भी अधिक महिलाएं और बच्चे धर्मांतरण करते हुए पुलिस को मिले. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा 5 लोगों के खिलाफ दर्ज किया है, जिनमें से पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है. इस पूरे धर्मांतरण के खेल का मास्टरमाइंड ऑस्टिन स्मिथ और संतोष चौधरी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीम लगा दी गई है..FIRST PUBLISHED : July 30, 2023, 08:59 IST



Source link

You Missed

Delhi inflation rate lower than other metros: Government report
Top StoriesNov 28, 2025

दिल्ली में अन्य मेट्रो शहरों की तुलना में कम प्रति की दर: सरकारी रिपोर्ट

नई दिल्ली: दिल्ली में 2024-25 में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (औद्योगिक श्रमिक आईडब्ल्यू) के आधार पर, दिल्ली की मुद्रास्फीति…

Scroll to Top