Uttar Pradesh

लग्जरी गाड़ियों की चोरी करने वाले दो शातिर चोर अरेस्ट, बेचने और बचने के लिए लगाते थे हाईटेक नंबर प्लेट



अश्वनी कुमार/ झांसी. उत्तर प्रदेश के झांसी में नवाबाद थाने की पुलिस को वाहन चेकिंग के दौरान एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. दरअसल चेकिंग के दौरान पुलिस ने जैसे ही एक गाड़ी को पूछताछ के लिए रोका और कागजात मांगे. इस पर दोनों वाहन चोर गाड़ी छोड़कर फरार होने की कोशिश करने लगे. हालांकि पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया.जानकारी के मुताबिक पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी आगरा के रहने हैं.सूरज पाल और संजीव दोनों शातिर वाहन चोर हैं जो लग्जरी गाड़ियों को चुराकर उनपर लगी प्लेट को हटा देते थे. वाहनों को नेपाल तक बेचने के लिए फर्जी नंबर प्लेट का इस्तेमाल करते थे. इन नंबर प्लेट पर ऐसे ऐसे नंबर दर्ज होते थे, जो बेहद वीवीआइपी होते थे और ऐसे नंबर वाली गाड़ी को रोकने की कोशिश भी अधिकतर नहीं की जाती थी. वहीं इस बाबत एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि पिछोर गांव के पास सूचना मिलने पर पुलिस वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी, तभी एक लग्जरी गाड़ी आती हुई दिखाई दी.पुलिस ने बरामद की हाईटेक नंबर प्लेटपुलिस ने लग्जरी गाड़ी को रोककर उनसे कागजात मांगे, इस पर दोनों वाहन चोर फरार होने की कोशिश करने लगे. फरार होने से पहले ही दोनों वाहन चोरों को पुलिस ने सलाखों के पीछे भेज दिया. दोनों वाहन चोरों के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में हाईटेक नंबरों वाली नंबर प्लेट भी बरामद की है, जिनका दिमाग दोनों वाहन चोर लग्जरी गाड़ियों में लगाते थे और उनको ले जाकर नेपाल या किसी अन्य जगह पर बेच देते थे..FIRST PUBLISHED : August 06, 2023, 20:56 IST



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top