IND vs ENG 5th Test: भारत के टैलेंटेड ओपनर यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में जारी पांचवें टेस्ट की दूसरी पारी में धमाकेदार शतक ठोका है. यशस्वी जायसवाल ने 164 गेंदों पर 118 रनों की पारी खेली. यशस्वी जायसवाल ने 71.95 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 14 चौके और 2 छक्के उड़ाए. यशस्वी जायसवाल इससे पहले रन बनाने के लिए जूझ रहे थे. इससे पहले यशस्वी जायसवाल ने लीड्स में शतक जड़ने के बाद से अगली 8 पारियों में केवल 192 रन ही बनाए थे. यशस्वी जायसवाल के बल्ले से आखिरी 8 पारियों में 4, 87, 28, 13, 0, 58, 0 और 2 रन के स्कोर निकले थे.
यशस्वी जायसवाल ने ओवल में कैसे ठोक दिया शतक?
यशस्वी जायसवाल ने आखिरकार फॉर्म में वापसी करते हुए ओवल टेस्ट मैच में दूसरी पारी के दौरान 118 रन ठोक दिए. स्टार भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने ओवल टेस्ट के तीसरे दिन अपनी शानदार पारी के बाद रोहित शर्मा के सीक्रेट मैसेज का खुलासा किया. दिन का खेल खत्म होने के बाद यशस्वी जायसवाल ने बताया कि उन्होंने भारत के वनडे कप्तान रोहित शर्मा से मुलाकात की, जिन्होंने उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया.
कामयाबी के पीछे इस दिग्गज का हाथ
यशस्वी जायसवाल के फॉर्म में लौटने के पीछे रोहित शर्मा के स्पेशल मैसेज का हाथ था. यशस्वी जायसवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘बिल्कुल, विकेट थोड़ा मुश्किल लग रहा था, खासकर जहां गेंद थोड़ी मूवमेंट और सीम मूवमेंट कर रही थी. रोहित भाई ने मुझे यही मैसेज दिया कि बस खेलते रहो. बस यही था.’ इसके अलावा यशस्वी जायसवाल ने ओवल की मुश्किल पिच पर रन बनाने के लिए अपना गेम प्लान शेयर किया और खुलासा किया कि वह गेंदबाजों पर दबाव बनाने के लिए पॉजिटिव होकर बल्लेबाजी करने आए थे.
गेंदबाजों पर दबाव बनाने का प्लान
यशस्वी जायसवाल ने आगे कहा, ‘चूंकि यह हमारी आखिरी पारी थी, इसलिए मैं कोशिश करता रहा और मानसिक रूप से तैयार था. मुझे इस मैच में लगातार प्रयास करते रहना था और ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की कोशिश करनी थी. पहली पारी में विकेट देखने के बाद, मैंने सोचा कि इससे निपटने का सबसे अच्छा तरीका क्या होगा. मैंने गेंदबाजों पर दबाव बनाने के इरादे से सकारात्मक खेलने पर ध्यान केंद्रित किया. यह पता लगाने की कोशिश की कि वे कहां गेंदबाजी करेंगे और मैं कहां रन बना सकता हूं.’
150 गेंदों पर 107 रन जोड़े
यशस्वी जायसवाल ने आकाशदीप के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 150 गेंदों पर 107 रन जोड़े थे और इंग्लैंड के बॉलिंग अटैक को ध्वस्त कर दिया. आकाशदीप ने नाइटवॉचमैन के रूप में बल्लेबाजी करते हुए अपना पहला टेस्ट अर्धशतक बनाया. आकाशदीप ने 94 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 66 रनों की शानदार पारी खेली. यशस्वी जायसवाल ने करुण नायर और रवींद्र जडेजा के साथ क्रमशः 40 और 44 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारियां कीं.