Last Updated:August 16, 2025, 19:13 ISTपीलीभीत में लगातार बारिश हो रही है. इसके बाद शारदा और देवहा नदियों में छोड़े गए लाखों क्यूसेक पानी से पीलीभीत शहर समेत दोनों नदियों के किनारे बसे इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है.कहने को तो उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में अभी बाढ़ जैसे हालात नहीं बने हैं मगर लगातार पहाड़ पर हो रही बारिश के चलते नदियों में छोड़ा जा रहा पानी आफत का सबब बनता जा रहा है. इधर माधोटांडा रोड के बाद उत्तराखंड को जाने वाली एक और सड़क भी कट गई है. उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिला नेपाल के साथ ही साथ पड़ोसी राज्य उत्तराखंड से भी सीमा साझा करता है. वहीं तराई क्षेत्र होने के चलते पहाड़ों पर हुई मूसलाधार बारिश का सबसे पहला प्रभाव इसी इलाक़े में देखने को मिलता है.पहाड़ों पर हुई बारिश के बाद ही पीलीभीत से बहने वाली नदियों का जलस्तर उफान पर देखा जाता है.
अगर बात पीलीभीत की करें तो बीते दिनों लगातार बारिश हुई है. इसके बाद शारदा और देवहा नदियों में छोड़े गए लाखों क्यूसेक पानी से पीलीभीत शहर समेत दोनों नदियों के किनारे बसे इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. पीलीभीत की पुरानी आबादी देवहा नदी के किनारे ही बसी हुई है. वहीं यह इलाके शहर के अन्य जगहों की अपेक्षा कुछ नीचें भी हैं. ऐसे में देवहा नदी का जलस्तर बढ़ने पर शहर के यह इलाके जलमनग्न हो जाते हैं. पहाड़ों पर लगातार बारिश के बाद उत्तराखंड स्थित नानक सागर डैम से देवहा नदी में लगातार हजारों क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. अगर बाढ़ जैसे हालात बने तो पानी शहर के निचले इलाकों में घुस सकता है. यह पानी शहर के भूरे खान, बेलों चौराहा, शेरों वाली मठिया, ऑफ़िसर्स कॉलोनी, केजीएन कॉलोनी समेत दर्जनों इलाको को प्रभावित कर सकता है.
बह गया सड़क का हिस्साएक तरफ बीते दिनों हुई मूसलाधार बारिश के बाद पीलीभीत माधो टांडा मार्ग पर निर्माणाधीन पुलिया समेत उसका संपर्क मार्ग जलमग्न हो गया था. ऐसे में उस सड़क पर अब भी आवागमन प्रभावित हो रहा है इधर हाल ही में उत्तराखंड में हुई बारिश का असर भी पीलीभीत की सड़क पर देखने को मिला है. पीलीभीत मझोला क़स्बे से उत्तराखंड के सितारगंज को जाने वाली सड़क भी भरापचपेड़ा इलाके में बह गई. ऐसे में यह सड़क अब दो हिस्सों में बँट गई है और इस सड़क से आवागमन पूरी तरह से बंद है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :Pilibhit,Uttar PradeshFirst Published :August 16, 2025, 18:51 ISThomeuttar-pradeshलगातार बारिश और डैम से छोड़े गए पानी से पीलीभीत पर मंडराया बाढ़ का खतरा