IPL 2025 में प्लेऑफ के लिए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की राह अब बहुत मुश्किल हो गई है, लेकिन नामुमकिन नहीं है. बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को IPL 2025 में अपने पिछले पांच मैचों में लगातार 5 मुकाबलों में हार का मुंह देखना पड़ा है. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को अपने शुरुआती 6 मैचों में से 5 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. कुल मिलाकर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम के लिए IPL 2025 सीजन बहुत भयानक रहा है. अब भी कुछ फैंस को उम्मीद है कि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम IPL 2025 के प्लेऑफ में जगह बना सकती है.
IPL प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती है CSK
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने शुक्रवार को खेले गए IPL मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 59 गेंद बाकी रहते 8 विकेट से हरा दिया. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) IPL 2025 में लगातार पांच मैचों में हार के बाद गहरे संकट में है. हालांकि, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पास अभी भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने का मौका है. बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ चोट के कारण आईपीएल 2025 से बाहर हो चुके हैं. ऋतुराज गायकवाड़ की जगह महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल 2025 के बाकी बचे हुए हिस्से में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की कप्तानी करना जारी रखेंगे.
ये रहा पूरा समीकरण
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) फिलहाल 2 अंक और -1.554 के नेट रनरेट के साथ IPL 2025 की प्वाइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर है. IPL 2025 में अभी भी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के 8 मैच बचे हैं. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) अगर इन 8 मैचों में से 7 मुकाबले जीत लेती है, तो उनके 16 अंक हो जाएंगे. आमतौर पर, टीमों के लिए प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने के लिए 16 अंक पर्याप्त होते हैं. इसलिए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पास अभी भी उम्मीद की किरण बाकी है. अगर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) अपने बचे हुए 8 मैचों में से 7 मुकाबले जीत लेती है, तो वह निश्चित रूप से प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लेगी.
KKR ने CSK को बुरी तरह हराया
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने ऑलराउंडर सुनील नरेन के शानदार प्रदर्शन के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 59 गेंद बाकी रहते 8 विकेट से रौंद दिया. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की यह लगातार पांचवीं हार है. चेपॉक में अब तक के अपने न्यूनतम स्कोर पर सिमटने के बाद पहली बार उसे अपने घरेलू मैदान पर लगातार तीसरी हार मिली. बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए कुछ भी सही नहीं रहा और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की शानदार गेंदबाजी के सामने टीम 9 विकेट पर 103 रन ही बना सकी. आईपीएल में यह चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का तीसरा सबसे कम स्कोर भी रहा जो IPL 2025 में अब तक किसी भी टीम का सबसे कम स्कोर भी है. केकेआर ने 10.1 ओवर में दो विकेट पर 107 रन बनाकर जीत हासिल कर ली.
Ranchi Diary | Jharkhand lifts Syed Mushtaq Ali Trophy
The Jharkhand cricket team, led by Ishan Kishan, has created history by lifting Syed Mushtaq Ali Trophy. It…

