Sports

Lethal Swing Bowler This Indian Fast Bowler out From Team India Since Long Time|भारत का खतरनाक क्रिकेटर, धीरे-धीरे करियर हो रहा बर्बाद, सेलेक्टर्स टीम इंडिया में मौका नहीं दे रहे



भारत का एक ऐसा टैलेंटेड गेंदबाज है, जो इंग्लैंड के महान फास्ट बॉलर जेम्स एंडरसन जैसी ही घातक स्विंग गेंदबाजी करता है. बदकिस्मती की बात ये है कि टैलेंटेड होने के बावजूद इस गेंदबाज को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की सेलेक्शन कमिटी कोई भाव नहीं दे रही है. इस तेज गेंदबाज ने भारत के लिए अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 19 महीने पहले खेला था. इस तेज गेंदबाज को तब से लेकर टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलने का मौका ही नहीं दिया जा रहा है.
धीरे-धीरे करियर हो रहा बर्बाद
आज हम एक ऐसे तेज गेंदबाज के बारे में बता रहे हैं, जिसको भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सेलेक्टर्स ने टीम इंडिया से मानों दूध में से मक्खी की तरह बाहर कर दिया है. सेलेक्टर्स इस तेज गेंदबाज को 19 महीने से टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलने का मौका ही नहीं दे रहे हैं. सेलेक्टर्स ने घातक स्विंग गेंदबाज दीपक चाहर को 19 महीने से टीम इंडिया में मौका नहीं दिया है. दीपक चाहर ने टीम इंडिया के लिए 13 वनडे और 25 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 16 और 31 विकेट झटके हैं.
भारत का खतरनाक क्रिकेटर
दीपक चाहर पॉवरप्ले में अपनी धारदार स्विंग गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. दीपक चाहर नई गेंद से विकेट लेने में माहिर हैं. दीपक चाहर शुरुआती ओवरों में अपनी धारदार स्विंग गेंदबाजी के दम पर विकेट निकालने में माहिर हैं. दीपक चाहर की सबसे बड़ी खूबसूरती ये है कि वह शुरुआती और बीच के ओवरों में विकेट निकालने का टैलेंट रखते हैं. दीपक चाहर टीम इंडिया का तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट और भी मजबूत कर सकते हैं. दीपक चाहर के पास रफ्तार के साथ बेहतरीन स्विंग भी है, जिसके कारण वह बल्लेबाजों के लिए बेहद खतरनाक साबित होते हैं.
बैटिंग-बॉलिंग और फील्डिंग के महारथी
दीपक चाहर बैटिंग-बॉलिंग और फील्डिंग के महारथी हैं. दीपक चाहर ने टीम इंडिया के लिए 13 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 16 विकेट हासिल किए हैं. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दीपक चाहर का रिकॉर्ड और भी शानदार है. इस तेज गेंदबाज ने टीम इंडिया के लिए 25 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 24.1 के बेहतरीन गेंदबाजी औसत से 31 विकेट चटकाए हैं. दीपक चाहर कातिलाना गेंदबाजी के साथ विस्फोटक बल्लेबाजी में भी माहिर है. दीपक चाहर ने भारत के लिए अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच दिसंबर 2023 में खेला था.



Source link

You Missed

Israel hits Hamas 'terrorist targets' in Gaza in latest ceasefire violation
WorldnewsNov 20, 2025

इज़राइल ने गाजा में हामास के ‘आतंकवादी लक्ष्यों’ पर हमला किया है, जो हाल के शांति समझौते का उल्लंघन है

नई दिल्ली, 19 नवंबर 2025। इजराइल की सेना ने कहा है कि वह गाजा स्ट्रिप में हामास आतंकवादी…

Morgan wallen
HollywoodNov 20, 2025

मॉर्गन वालेन की गर्लफ्रेंड कौन है? उनकी पूर्व प्रेमिकाएं और पिछले संबंध – हॉलीवुड लाइफ

मॉर्गन वालेन का प्रेम जीवन: जानें उनके वर्तमान संबंधों और पूर्व प्रेमियों के बारे में मॉर्गन वालेन ने…

Scroll to Top