भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज इस समय नेशनल ही नहीं, बल्कि इंटरनेशनल हीरो बने हुए हैं. उनकी की तारीफों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. तमाम दिग्गजों से तारीफें बटोरने के बाद अब इस स्टार की गेंदबाजी को इंग्लैंड के हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम ने भी सराहा है. मैकुलम सिराज ओवल में की गई सिराज की गेंदबाजी के मुरीद हो गए हैं. मैकुलम ने सिराज की तारीफ करते हुए कहा कि उनके अंदर ‘शेर जैसा जिगरा’ है.
सिराज ने इंग्लैंड के जबड़े से छीनी जीत
मोहम्मद सिराज केनिंग्टन ओवल में हुए टेस्ट मैच में भारत की जीत के हीरो रहे. उन्होंने आखिरी दिन इंग्लैंड को 35 रन नहीं बनाने दिए. इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए 5वें दिन 35 रन चाहिए थे, चार विकेट उनके हाथ में थे. सिराज ने दबाव में शानदार गेंदबाजी की और तीन विकेट लेकर इंग्लैंड के जबड़े से जीत छीन ली. 5वें दिन उनके बेहतरीन स्पेल के बाद मैकुलम ने सिराज के शेर जैसे दिल की तारीफ की और कहा कि भारत यह मैच जीतने का हकदार था.
ये भी पढ़ें: कभी भी ले सकते हैं संन्यास… 10 भारतीय खिलाड़ी, जिनके लिए बंद हुए टीम इंडिया के दरवाजे! एक तो 8 साल से बाहर
शेर जैसा जिगरा… मुरीद हुए इंग्लैंड के कोच
ईएसपीएन क्रिकइन्फो ने मैकुलम के हवाले से कहा, ‘इस टेस्ट मैच में भारत जिस तरह से पिछड़ रहा था, मोहम्मद सिराज ने अपने पांचवें टेस्ट मैच के 30वें ओवर में 90 मील प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करके शेर जैसा दिल दिखाया. यह एक अविश्वसनीय प्रयास है. इस टेस्ट मैच में हम जीत की स्थिति में थे, इसलिए मुझे लगता है कि वे (भारत) जीत के हकदार थे. उन्होंने बेहतर क्रिकेट खेला.’ इसके अलावा मैकुलम ने कहा कि उन्होंने भारत के लिए अपना सबकुछ दे दिया और उनके धैर्य की तारीफ की.
ये भी पढ़ें: ICC ने दोगुनी कर दी मोहम्मद सिराज की खुशी, घर पहुंचते ही दे दिया करियर का सबसे बड़ा गिफ्ट
2-2 से बराबर की सीरीज
इंग्लैंड के हेड कोच ने आगे कहा, ‘हमने सीरीज में उन पर अपना सब कुछ झोंक दिया. यह इस बात का प्रमाण था कि एक टीम के रूप में वे कितने दृढ़ हैं. हमें पता था कि जब वे इंग्लैंड में उतरेंगे तो यह एक बहुत ही कड़ी चुनौती होगी और हमें मनचाहा परिणाम पाने के लिए बेहतरीन क्रिकेट खेलना होगा.’ ओवल टेस्ट से पहले भारत सीरीज में 1-2 से पीछे था, लेकिन शुभमन गिल की इस युवा टीम ने जीत के साथ सीरीज 2-2 से बराबरी पर खत्म की.