Mitchell Marsh LSG: आईपीएल 2025 की शुरुआत से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए अच्छी खबर आई है. चोट से जूझ रहे एक विस्फोटक ऑलराउंडर को बैटिंग के लिए फिट घोषित कर दिया गया है. ऑस्ट्रेलिया के टी20 कप्तान मिचेल मार्श को आईपीएल में बतौर बल्लेबाज खेलने की मंजूरी मिल गई है. पीठ में चोट के चलते चैंपियंस ट्रॉफी खेलने से चूकने वाले मार्श अगले सप्ताह भारत की यात्रा करेंगे. 33 साल मार्श 31 जनवरी को पीठ के निचले हिस्से में दर्द के चलते श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए थे. ऐसा माना गया था कि उन्हें डिस्क संबंधी समस्या थी जिसे वह सितंबर 2024 में इंग्लैंड दौरे से ही झेलते आ रहे थे.
मार्श ने फरवरी की शुरुआत में विशेषज्ञ का रुख किया और इसके बाद उन्होंने समस्या से उबरने के लिए आराम करने का फैसला किया. पिछले कुछ सप्ताह से उन्होंने बल्लेबाजी का अभ्यास शुरू किया है और उन्हें आईपीएल में सिर्फ बतौर बल्लेबाज खेलने की अनुमति मिली है. ऐसे में वह लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए इस सीजन इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेलते दिखाई दे सकते हैं. LSG ने उन्हें पिछले साल नीलामी में 3.40 करोड़ रुपए में खरीदा था. मार्श 18 मार्च को एलएसजी के दल के साथ जुड़ सकते हैं. पूर्व ऑस्ट्रेलिया और पर्थ स्कॉर्चर्स के कोच जस्टिन लैंगर भी इसी दल का हिस्सा हैं. यह बतौर एलएसजी कोच उनका दूसरा सीजन होगा.
मार्श ने 7 जनवरी के बाद से ही बीबीएल का कोई मुकाबला नहीं खेला था. इसके बाद उन्हें पर्थ स्कॉर्चर्स के अंतिम दो मुकाबलों से आराम दे दिया गया था. यह मैच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के अंतिम टेस्ट से बाहर होने के बाद उनके द्वारा खेला गया एकमात्र मैच भी था. बीबीएल से पहले उन्होंने अंतिम बार सफेद गेंद क्रिकेट इंग्लैंड के टी20 और वनडे दौरे पर ही खेला था.
मार्श ने पिछले तीन आईपीएल सीजन दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए खेले थे और तीनों ही सीजन में चोट ने उनका पीछा नहीं छोड़ा था. पिछले सीजन चार मैच खेलने के बाद ही उन्हें हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई थी और वह इससे उबरने के लिए ऑस्ट्रेलिया लौट गए थे ताकि टी20 वर्ल्ड कप के लिए वह खुद को तैयार कर सकें. इससे पहले वह आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH), राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स, पुणे वॉरियर्स और डेक्कन चार्जर्स के लिए भी खेल चुके हैं. वहीं पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड के भी आईपीएल के लिए फिट होने की उम्मीद है, यह तीनों भी विभिन्न समस्याओं के चलते चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेल पाए थे.
कमिंस ने पिछले महीने ईएसपीएन क्रिकइंफो को बताया था कि उनके टखना अब ठीक है और वह एक बार फिर एसआरएच का नेतृत्व करने के लिए तैयार हैं. श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान स्टार्क को भी टखने में समस्या उत्पन्न हो गई थी लेकिन वह भी आईपीएल खेलने के लिए तैयार हैं. स्टार्क इस सीजन डीसी का हिस्सा हैं, उन्हें डीसी ने 11.75 करोड़ में खरीदा था. पिछले सीजन के फाइनल में वह कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की ओर से खेलते हुए प्लेयर ऑफ द मैच बने थे.
नीलामी में हेजलवुड ऑस्ट्रेलिया के सबसे महंगे खिलाड़ी साबित हुए थे, उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 12.50 करोड़ में खरीदा था. ऑस्ट्रेलिया के अन्य खिलाड़ी शेफील्ड शील्ड के ऊपर आईपीएल को तरजीह देने जा रहे हैं, बावजूद इसके कि फाइनल में पहुंचने के लिए अभी भी पांच राज्यों की टीम दौड़ में बनी हुई हैं. पिछले सीजन मैथ्यू वेड ने शील्ड फाइनल में तस्मानिया के लिए खेलने का निर्णय किया था और उन्होंने शुरुआती सीजन में गुजरात टाइटंस (GT) के लिए नहीं खेलने का फैसला किया था.
साउथ ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड (SRH), जेक फ्रेजर-मैकगर्क (DC), स्पेंसर जॉनसन (KKR) पहले ही आईपीएल का रुख कर चुके हैं जबकि उनकी टीम शील्ड के फाइनल में पहले ही प्रवेश कर चुकी है. वहीं जेवियर बार्टलेट, जॉश इंगलिस और आरोन हार्डी भी पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के लिए खेलने का रुख करने जा रहे हैं और वह अपनी टीमें क्वींसलैंड और वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए अंतिम राउंड या फाइनल में पहुंचने पर नहीं खेलेंगे. पीबीकेएस के मुख्य कोच पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर रिकी पोंटिंग हैं.
एजेंसी इनपुट के साथ
Asia’s longest Zojila tunnel set to achieve breakthrough by mid-2026 as workers defy extreme cold
“We are confident of achieving the critical breakthrough between April and May next year,” Singh said.Despite harsh winter…

