Lethal Batsman Karun Nair promoted to no 3 Sai Sudharsan out of playing 11 IND vs ENG 2nd Test Birmingham | IND vs ENG: ‘बलि का बकरा’ बना डेब्यूटेंट… तिहरे शतकवीर का प्रमोशन, दूसरा टेस्ट जीतने के लिए गंभीर-गिल का ‘मास्टर स्ट्रोक’!

admin

Lethal Batsman Karun Nair promoted to no 3 Sai Sudharsan out of playing 11 IND vs ENG 2nd Test Birmingham | IND vs ENG: 'बलि का बकरा' बना डेब्यूटेंट... तिहरे शतकवीर का प्रमोशन, दूसरा टेस्ट जीतने के लिए गंभीर-गिल का 'मास्टर स्ट्रोक'!



IND vs ENG 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है. सीरीज में 1-0 से पीछे भारतीय टीम के लिए वापसी के इरादे से यह मैच जीतना बेहद जरूरी है. टॉस इंग्लैंड ने जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. इस मैच की प्लेइंग-11 में टीम इंडिया ने कई बदलाव किए हैं. पिछले मैच से टेस्ट डेब्यू करने वाले युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन को बाहर कर दिया है, जबकि तिहरा शतक ठोकने वाले बल्लेबाज को नंबर-3 पर बल्लेबाजी के लिए प्रमोट किया गया है. इसके अलावा भी बदलाव हुए हैं. आइए जानते हैं इस मुकाबले की प्लेइंग-11 को लेकर हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल ने क्या बड़े फैसले लिए.
डेब्यूटेंट बना ‘बलि का बकरा’, ट्रिपल सेंचुरियन को प्रमोशन
दरअसल, टीम इंडिया ने साई सुदर्शन को प्लेइंग-11 से बाहर का रास्ता दिखाया है. 23 साल के इस युवा बल्लेबाज ने लीड्स में हुए मुकाबले में टेस्ट डेब्यू किया. तीन नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे साई पहली पारी में खाता भी नहीं खोल पाए और आउट हो गए. वहीं, दूसरी पारी में उनके बल्ले से कुछ अच्छे शॉट्स जरूर देखने को मिले, लेकिन बड़ा स्कोर नहीं बना पाए और 30 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. टेस्ट में तिहरा शतक ठोकने वाले करुण नायर को इस मैच में तीन नंबर पर बैटिंग के लिए प्रमोट किया गया है, जो पिछले मैच में छठे नंबर पर आए थे.
बुमराह को दिया गया रेस्ट
भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए हैं, जबकि इंग्लैंड की टीम में कोई बदलाव नहीं है. टीम इंडिया इस मुकाबले में अपने प्रीमियर पेसर जसप्रीत बुमराह के बगैर खेल रही है, जिनको वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते आराम दिया गया है. यह मुकाबला मेहमान टीम इंडिया के लिए बेहद अहम है, जो सीरीज में पहले ही पिछड़ चुकी है. भारतीय टीम में नितीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर की वापसी हुई है. बुमराह की जगह आकाश दीप खेल रहे हैं. 
इंग्लैंड की ऐसी प्लेइंग-11 
इंग्लैंड दूसरे टेस्ट से पहले ही लीड्स टेस्ट जीतने वाली टीम के साथ उतरने का फैसला कर चुका है. ऐसे में तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की वापसी नहीं हो सकी है. टीम की कमान बेन स्टोक्स के हाथों में है. इंग्लैंड ने सीरीज के शुरुआती मैच को 5 विकेट से अपने नाम किया था. ऐसे में ‘गिल एंड कंपनी’ हर हाल में इस मुकाबले को जीतकर सीरीज 1-1 से बराबरी पर लाना चाहेगी. युवा शुभमन गिल भी बतौर कप्तान अपना पहला टेस्ट जीतने के इरादे से उतरे हैं.
भारत की Playing-11: यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.
इंग्लैंड की Playing-11: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर.



Source link