Sports

Legends League Cricket Bhilwara Kings beat Gujarat Giants irfan yusuf pathan chris gayle shines | LLC: पठान ब्रदर्स का धमाल, किंग्स ने क्रिस गेल की तूफानी पारी पर फेर दिया पानी



Legends League Cricket 2022: भीलवाड़ा किंग्स ने पठान ब्रदर्स – इरफान और यूसुफ – की शानदार पारियों की बदौलत लीजेंड्स लीग क्रिकेट के मुकाबले में गुजरात जायंट्स को पांच विकेट से हरा दिया. जोधपुर के बरकतुल्लाह खां स्टेडियम में खेले गए इस मैच में गुजरात जायंट्स ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 186 रन बनाए. इसके बाद पठान ब्रदर्स के बल्ले चले और टीम ने लक्ष्य पांच विकेट खोकर दो गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया.
गेल का 43 साल की उम्र में तूफान
क्रिस गेल ने जोधपुर में 68 रनों की तूफानी पारी खेली. 43 साल के इस दिग्गज बल्लेबाज ने 170 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 40 गेंदों पर नौ चौके और तीन छक्के लगाए. यशपाल सिंह ने छह चौकों और दो छक्कों की बदौलत 37 गेंदों पर 58 रन बनाए. ओपनर लेंडल सिमंस ने 18 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 22 रन का योगदान दिया. 
पठान ब्रदर्स का धमाल 
इरफान और यूसुफ पठान ने बल्ले से कमाल दिखाया. यूसुफ ने 18 गेंदों पर चार छक्कों और एक चौके की बदौलत 39 रन बनाए. कप्तान इरफान पठान ने भी 185 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और 14 गेंदों पर दो चौके और एक छक्के की मदद से 26 रन बनाए. जेसल कारिया ने 24 गेंदों पर 39 रनों की नाबाद पारी खेली.ओपनर विलियम पोर्टरफील्ड ने 37 गेंदों पर दो चौके और दो छक्कों की मदद से 40 रन बनाए. यूसुफ पठान ने दो विकेट भी लिए.
43 साल के स्वान ने भी दिखाया दम
इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर ग्रीम स्वान ने भी अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने गुजरात जायंट्स के लिए खेलते हुए महज तीन ओवर में 21 रन देकर दो विकेट लिए. शेन वॉटसन को तो उन्होंने बोल्ड किया. हालांकि उनकी टीम जीत दर्ज नहीं कर सकी. स्वान ने भारत के खिलाफ साल 2008 में चिदंबरम स्टेडियम में अपना टेस्ट डेब्यू किया था.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 26, 2025

बिना फीस, बिना दवा… सिर्फ हाथों से इलाज, इस पहलवान ने हजारों लोगों को किया ठीक, मिनटों में दर्द गायब

सहारनपुर. सहारनपुर के गांव खेड़ाअफगान के 70 वर्षीय जोधा आज भी बिना किसी पैसे के लोगों का इलाज…

New Mayors Elected in Kerala
Top StoriesDec 26, 2025

New Mayors Elected in Kerala

Thiruvananthapuram: V K Minimol from the Congress party was elected Mayor of the Kochi Corporation on Friday.A four-time…

Scroll to Top