Legendary WWE Superstar Hulk Hogan Dies at 71 due to cardiac arrest | WWE से आई बेहद बुरी खबर, इस सुपरस्टार ने अचानक दुनिया को कहा अलविदा, सदमे में फैंस

admin

Legendary WWE Superstar Hulk Hogan Dies at 71 due to cardiac arrest | WWE से आई बेहद बुरी खबर, इस सुपरस्टार ने अचानक दुनिया को कहा अलविदा, सदमे में फैंस



Hulk Hogan Dies: WWE से एक बुरी खबर सामने आई है. दिग्गज सुपरस्टार और हॉल ऑफ फेमर हल्क होगन ने 71 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. इस खबर को सुनकर उनके फैंस को तगड़ा झटका लगा है. बताया जा रहा है कि कार्डियक अरेस्ट के चलते उनका निधन हुआ है. अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 24 जुलाई सुबह उनके फ्लोरिडा स्थित घर पर कार्डियक अरेस्ट आया, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
WWE ने किया भावुक पोस्ट
WWE ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर इस दुखद की जानकारी दी. एक पोस्ट में लिखा, ‘WWE को यह जानकर दुख हुआ है कि WWE हॉल ऑफ फेमर हल्क होगन का निधन हो गया है. पॉप संस्कृति की सबसे चर्चित हस्तियों में से एक होगन ने 1980 के दशक में WWE को वैश्विक पहचान दिलाने में मदद की.’ पोस्ट में WWE ने आगे लिखा, ‘WWE होगन के परिवार, दोस्तों और फैंस के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता है.’ हल्क होगन का असली नाम टेरी बोलिया था. वह प्रोफेशनल रेसलिंग के इतिहास में सबसे प्रतिष्ठित और प्रभावशाली हस्तियों में से एक थे. 1980 के दशक में वर्ल्ड रेसलिंग फेडरेशन (अब WWE) में उनका उदय हुआ और वह एक घरेलू नाम बन गए. 
— WWE (@WWE) July 24, 2025
हल्क होगन का असली नाम टेरी बोलिया था. वह प्रोफेशनल रेलिंग के इतिहास में सबसे प्रतिष्ठित और प्रभावशाली हस्तियों में से एक थे. 1980 के दशक में वर्ल्ड रेसलिंग फेडरेशन (अब WWE) में वह उभरे और एक घरेलू नाम बन गए. वह WWE हॉल ऑफ फेम में दो बार शामिल किए गए थे. एक बार व्यक्तिगत रूप से (2005 में) और दूसरी बार nWo (New World Order) के सदस्य के रूप में (2020 में). रेसलिंग के अलावा उन्होंने कई फिल्मों और टीवी शो में भी काम किया, जिससे उनकी पहचान एक पॉप कल्चर आइकन के रूप में हुई.
होगन को करियर
होगन ने वर्ल्ड रेसलिंग फेडरेशन (अब WWE) में 6 बार चैंपियनशिप जीती. उन्होंने पहली चैंपियनशिप जीतने के लिए द आयरन शीक को हराया और उसके बाद 1474 दिनों तक चैंपियन बने रहे, जो रेसलमेनिया का सबसे लंबा शासनकाल है. WCW (वर्ल्ड चैंपियनशिप रेसलिंग) में भी उन्होंने 6 बार वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती और WCW में सबसे लंबे समय तक चैंपियन रहने का रिकॉर्ड भी उनके नाम है. उन्होंने एज के साथ मिलकर एक बार WWE टैग टीम चैंपियनशिप भी जीती.
होगन लगातार दो रॉयल रंबल मैच जीतने वाले पहले रेसलर थे. उन्होंने जापान में न्यू जापान प्रो-रेसलिंग में भी यह चैंपियनशिप जीती थी. अपने शुरुआती करियर में, उन्होंने NWA साउथईस्टर्न हैवीवेट चैम्पियनशिप (उत्तरी डिवीजन) और NWA साउथईस्टर्न हैवीवेट चैम्पियनशिप (दक्षिणी डिवीजन) सहित कुछ अन्य रीजनल खिताब भी जीते थे. 



Source link