legendary kapil dev reaction on rohit sharma test retirement says very few have played cricket like him | ‘बहुत कम लोग…’, रोहित शर्मा को कपिल देव से मिला स्पेशल मैसेज, यूं दी शानदार टेस्ट करियर की शाबासी

admin

legendary kapil dev reaction on rohit sharma test retirement says very few have played cricket like him | 'बहुत कम लोग...', रोहित शर्मा को कपिल देव से मिला स्पेशल मैसेज, यूं दी शानदार टेस्ट करियर की शाबासी



Kapil Dev Rohit Sharma: भारत को पहला वर्ल्ड कप जिताने वाले पूर्व कप्तान कपिल देव ने रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने के फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. कपिल देव ने उन्हें शानदार टेस्ट करियर की बधाई देते हुए कहा कि रोहित ने जिस तरह से क्रिकेट खेला है, बहुत कम लोगों ने ऐसा किया है. बता दें कि रोहित शर्मा ने 7 मई को अचानक टेस्ट क्रिकेट को छोड़ने का फैसला लेकर हर किसी को हैरान में डाल दिया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट कर इसकी जानकारी दी. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद रोहित टेस्ट और वनडे टीम की कमान संभाल रहे थे. हालांकि, अब वह सिर्फ 50 ओवर फॉर्मेट में ही भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे.
कपिल देव ने यूं दी शाबासी
दिग्गज भारतीय क्रिकेटर और पूर्व वर्ल्ड कप विजेता कप्तान कपिल देव ने पीटीआई से कहा, ‘उन्होंने शानदार काम किया, अच्छी क्रिकेट खेली. समय के साथ-साथ उन्होंने जिस तरह से खुद को संभाला, जिस तरह से उन्होंने कप्तानी की और सबसे महत्वपूर्ण बात, जिस तरह से उन्होंने अपना क्रिकेट खेला – क्योंकि भारत में बहुत कम लोगों ने इस तरह से क्रिकेट खेला है.’ उन्होंने कहा कि खेल के सबसे लंबे फॉर्मेट में कप्तान रोहित का विकल्प ढूंढना मुश्किल है. उन्होंने कहा, ‘मैं उन्हें शानदार करियर के लिए बधाई देता हूं.’
ऐसा रहा रोहित का टेस्ट करियर
रोहित शर्मा ने भारत के लिए 67 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 12 शतकों के साथ 4301 रन बनाए. उन्होंने 25 टेस्ट मैचों में भारत का नेतृत्व भी किया, जिसमें से 12 में जीत मिली और 9 में हार का सामना करना पड़ा. रोहित के टेस्ट करियर की शुरुआत बतौर ओपनर नहीं हुई थी, लेकिन 2019 में उन्हें ओपन करने का मौका मिला और तब से उन्होंने ओपनिंग स्लॉट पक्का कर लिया और खूब रन भी बनाए. रोहित ने 2022 में भारत की टेस्ट कप्तानी संभाली, जब विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका दौरे के बाद यह पद छोड़ दिया था. उनकी कप्तानी में टीम 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी पहुंची. हालांकि टीम मौजूदा WTC 2025 सीजन के फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में विफल रही. रोहित ने भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2024 और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के रूप में दो ICC ट्रॉफियां दिलाई हैं.
अब 2027 वर्ल्ड कप है फोकस?
रोहित ने टेस्ट को अलविदा कहते वक्त यह साफ किया कि वह वनडे फॉर्मेट खेलना जारी रखेंगे. ऐसे में यह माना जा रहा है कि रोहित का अगला टारगेट 2027 में होने वाला वनडे वर्ल्ड कप खेलना है. रोहित के बचपन के कोच दिनेश लाड ने पीटीआई से बात करते हुए खुलासा किया कि कप्तान 2027 में भारत को वनडे वर्ल्ड कप दिलाने के बाद ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेना चाहते हैं.



Source link