Legendary batsman demands Virat Kohli deserves india highest honour said Bharat Ratna should be given | ‘भारत रत्न मिलना चाहिए’, देश का सर्वोच्च सम्मान पाने के हकदार हैं कोहली! दिग्गज बल्लेबाज की मांग

admin

Legendary batsman demands Virat Kohli deserves india highest honour said Bharat Ratna should be given | 'भारत रत्न मिलना चाहिए', देश का सर्वोच्च सम्मान पाने के हकदार हैं कोहली! दिग्गज बल्लेबाज की मांग



Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना ने दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ से सम्मानित करने की मांग की है. रैना का मानना है कि भारतीय क्रिकेट में कोहली के अतुलनीय योगदान और उपलब्धियों को देखते हुए वह इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के हकदार हैं. भारतीय क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की. 36 साल के कोहली ने 12 मई को अपने इस फैसले से क्रिकेट जगत को चौंका दिया.
सुरेश रैना ने की बड़ी मांग
हाल ही में दिए एक बयान में सुरेश रैना ने कहा कि विराट कोहली ने खेल के प्रति अपने प्रदर्शन, अनुशासन और समर्पण से करोड़ों युवाओं को प्रेरित किया है. उन्होंने भारतीय क्रिकेट को एक नई ऊंचाई पर पहुंचाया है और विश्व मंच पर देश का नाम रोशन किया है. रैना के अनुसार कोहली ने जो कुछ भी हासिल किया है और भारतीय क्रिकेट के लिए जो कुछ भी किया है, उसके लिए उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिए. रैना ने कहा, ‘भारतीय क्रिकेट में योगदान के लिए विराट कोहली को भारत रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जाना चाहिए.’
सिर्फ सचिन तेंदुलकर को ही मिला है भारत रत्न
बता दें कि भारतीय खेल जगत में अब तक केवल क्रिकेट के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को ही भारत रत्न से सम्मानित किया गया है. उन्हें साल 2014 में यह सर्वोच्च नागरिक सम्मान हासिल किया था. सचिन तेंदुलकर भारत रत्न पाने वाले पहले और एकमात्र खिलाड़ी हैं, जो खेल के क्षेत्र से आते हैं. यह उनके भारतीय क्रिकेट और देश के लिए दिए गए अतुलनीय योगदान का सम्मान था.
कोहली का इंटरनेशनल करियर
विराट कोहली का इंटरनेशनल करियर भारतीय क्रिकेट के इतिहास के सबसे शानदार अध्यायों में से एक रहा है. अगस्त 2008 में अपने डेब्यू के बाद से कोहली तेजी से रन-मशीन और दुनिया के उभरते बल्लेबाजों में से एक बनकर उभरे. उन्होंने तीनों फॉर्मेट – टेस्ट, वनडे और टी20 – में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया है. भले ही उन्होंने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट और टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया हो, लेकिन वनडे में उनका प्रभाव और रनों की भूख बरकरार है.
विराट कोहली के कुछ अद्भुत रिकॉर्ड्स
विराट कोहली के नाम क्रिकेट में कई ऐसे अद्भुत और प्रभावशाली रिकॉर्ड दर्ज हैं, जो उनकी महानता और खेल पर उनके दबदबे को दर्शाते हैं. विराट कोहली वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक 51 शतक लगाने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं. उन्होंने यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़कर बनाया. कोहली वनडे में 8000, 9000, 10000, 11000, 12000, 13000 और 14000 रन तक पहुंचने वाले सबसे तेज बल्लेबाज हैं. उन्होंने ICC पुरुष वनडे वर्ल्ड कप 2023 में 11 पारियों में 765 रन बनाकर किसी एक विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया. कोहली के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ पुरस्कार (21) जीतने का रिकॉर्ड है. वह ICC T20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान सर्वाधिक 7 दोहरे शतक लगाने वाले कप्तान हैं. वह दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं जिन्होंने टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों फॉर्मेट में 900 रेटिंग पॉइंट्स हासिल किए हैं.



Source link