Team India: भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त लगातार अलग-अलग देश की टीमों के खिलाफ सीरीजों में भिड़ रही है. सेलेक्टर्स लगातार युवा खिलाड़ियों को खेलने का मौका दे रहे हैं, ताकि आगामी टी20 वर्ल्ड कप में एक शानदार टीम बनाई जा सके. जहां सभी खिलाड़ियों को खेलने के भरपूर मौके मिल रहे वहीं, एक खिलाड़ी ऐसा है जिसने आईपीएल 2022 में कमाल का प्रदर्शन किया था. लेकिन वो अबतक अपनी बारी का इंतजार कर रहा है.
क्यों नहीं मिल रहा इस खिलाड़ी को मौका?
आईपीएल 2022 में युवा भारतीय गेंदबाज मोहसीन खान ने कमाल का प्रदर्शन किया था. मोहसीन लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए आईपीएल 2022 में खेले थे. उन्होंने पावप्ले में कमाल की गेंदबाजी करके खूब विकेट निकाले थे. लेफ्ट आर्म पेसर मोहसीन को खेल पाना दुनियाभर के बल्लेबाजों के लिए मुश्किल हो रहा था. लेकिन सेलेक्टर्स उन्हें जिम्मबावे और वेस्टइंडीज जैसी कमजोर टीमों के खिलाफ भी मौका नहीं दे रहे हैं. ऐसे में इस गेंदबाज का करियर बाहर बैठे बर्बाद हो रहा है.
जगह पाने के थे दावेदार
IPL 2022 में अपने प्रदर्शन से गदर मचा रहे बाएं हाथ से गेंदबाजी करने वाले भारतीय तेज गेंदबाज मोहसिन खान को नहीं चुनकर सेलेक्टर्स ने हर किसी को हैरत में डाल दिया, जबकि ये खिलाड़ी टीम इंडिया में एंट्री का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा था. मोहसिन खान लगभग 150 Kmph की रफ्तार से तेज गेंदबाजी करते हुए गेंद को स्विंग कराने में माहिर हैं. मोहसिन की तेज गेंदबाजी में भारत के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान की झलक देखने को मिलती है.
आईपीएल में किया था कमाल
मोहसिन खान ने IPL 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हुए 8 मैचों में 13 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 5.93 का रहा है. मोहसिन खान का IPL में बेस्ट बॉलिंग प्रदर्शन 16 रन देकर 4 विकेट हासिल करना रहा है. जहां अर्शदीप सिंह और आवेश खान जैसे खिलाड़ियों को सेलेक्टर्स लगातार मौका दे रहे हैं, वहीं मोहसीन अबतक अपनी बारी का इंतजार लंबे समय से कर रहे हैं.
एशिया कप के लिए टीम इंडिया:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार अर्शदीप सिंह, आवेश खान.
Two workers trapped after wall of opencast coal mine collapses in Jharkhand
HAZARIBAG: Two workers have been trapped after the wall of an opencast mine collapsed on a truck in…

