India vs England 1st Test: भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद इंग्लैंड में एक नवजात टीम इंडिया फिरंगियों को टक्कर देने उतरेगी. स्क्वाड का पोस्टमार्टम करें तो इंग्लैंड की धरती पर महज 8 धुरंधर ऐसे हैं जो इंग्लैंड में खेलने का अनुभव रखते हैं और उनके किले को भेदने का माद्दा उनमें है. आईए जानते हैं कि कौन से ऐसे खिलाड़ी हैं जो इंग्लैंड में कोरे कागज की तरह हैं.
13 खिलाड़ी लीड्स में नौसिखिया
इंग्लैंड दौरे पर एक युवाओं से भरी भारतीय टीम को आजमाया गया है. भारत-इंग्लैंड की टीमें पहला मुकाबला लीड्स में खेलेंगी. बात करें लीड्स की तो यहां 13 भारतीय खिलाड़ी पहली बार खेलने उतरेंगे. 5 ऐसे प्लेयर्स हैं जिनके पास लीड्स में खेलने का अनुभव है. इस लिस्ट में रवींद्र जडेजा, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और केएल राहुल हैं. वहीं 11 प्लेयर्स इंग्लैंड में पहली बार खेलने उतरेंगे.
कैसा रहा प्रदर्शन?
लीड्स में पांचों प्लेयर्स ने महज एक-एक मैच खेला है. इनमें से किसी भी बल्लेबाज के नाम इस मैदान पर एक भी अर्धशतक दर्ज नहीं है. राहुल ने दो पारियों में 8 जबकि पंत ने 3 रन बनाए हैं. बात करें जडेजा की तो उन्होंने दो पारियों में 34 रन और दो विकेट झटके हैं. बुमराह और सिराज ने इस मैदान पर 2-2 विकेट अपने नाम किए हैं.
इंग्लैंड में खेल चुके ये 8 प्लेयर्स
इंग्लैंड में खेलने का अनुभव शुभमन गिल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज को है. गिल ने इंग्लैंड में 3 टेस्ट मैच खेले हैं और 88 रन बनाए हैं. ऋषभ पंत ने इंग्लैंड में 9 में 556 रन बनाए हैं. राहुल ने भी 9 टेस्ट इंग्लैंड में खेले हैं जिसमें उनके नाम के आगे 614 रन हैं. रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा इंग्लैंड में 12 टेस्ट खेले जिसमें 642 रन के साथ 20 विकेट भी झटके हैं. बुमराह के नाम 9 टेस्ट में 37 विकेट दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें.. IND vs ENG: अब ये खिलाड़ी बनेगा नया ‘विराट’! हथियाई किंग की पोजीशन, सुलझी प्लेइंग-11 की गुत्थी
कुलदीप, शार्दुल और सिराज का कैसा है प्रदर्शन?
इन प्लेयर्स के अलावा कुलदीप यादव भी हैं जिन्होंने इंग्लैंड में महज 1 टेस्ट खेला और विकेट लेने में कामयाब नहीं हुए. सिराज ने इंग्लैंड में 6 टेस्ट में 23 विकेट अपने नाम किए हैं. ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने इंग्लैंड में 4 टेस्ट खेले हैं जिसमें उन्होंने 10 विकेट झटके हैं. अब यही प्लेयर्स हैं जो टीम इंडिया की नैया पार लगा सकते हैं. देखना दिलचस्प होगा कि इंग्लैंड में पहली बार खेलने वाले प्लेयर्स कैसा प्रदर्शन करेंगे. जिसमें यशस्वी जायसवाल, प्रसिद्ध कृष्णा, साई सुदर्शन, करुण नायर समेत अन्य प्लेयर्स पर सभी की नजरें होंगी.
13 dead, several injured as buses catch fire after fog-induced pile-up on Yamuna expressway in UP
At least 13 people were killed and several others were injured in a major multi-vehicle collision on the…

