Health

lean body how to gain weight easily and faster start eating these foods | Weight Gain Tips: दुबले-पतले शरीर से हो गए हैं परेशान तो वेट गेन के लिए इन फूड्स को खाना शुरू करें



Tips To Gain Weight Faster: अक्सर ऐसा देखा गया है कि जिन लोगों को वेट लूज करना होता है, उनका वजन बढ़ता ही जाता है, और जो लोग वेट गेन करना चाहते हैं उनका वजन कई कोशिशों के बाद भी नहीं बढ़ता है. कई ऐसे लोग हैं, जो शरीर से एकदम दुबले-पतले होते हैं. उनके शरीर में मोटे होने का कोई भी उपाय नहीं काम करता है. दुबले लोग ये बात सुन-सुनकर परेशान हो जाते हैं, कि थोड़ा वजन बढ़ा लो. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
तो आज हम इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि किन चीजों के सेवन से आपका वजन तेजी से बढ़ सकता है. ये तरीका आपके लिए काफी कारगर होगा. दरअसल, कुछ लोग मोटे होने के चक्कर में ऐसे फूड आइटम्स का सेवन करने लगते हैं, जिसकी वजह से शरीर में अनहेल्दी फैट जमा हो जाता है. इसलिए वेट गेन के लिए सही डाइट की जानकारी होना बहुत जरूरी है. आइये जानें…1. चीज का सेवनवजन बढ़ाने का ये एक हेल्दी तरीका है. नाश्ते में आप चीज का सवेन करें. इसमें कैलोरी और प्रोटीन उच्च मात्रा में होती है, जिससे वेट गेन होगा. यह कैल्शियम का भी एक अच्छा स्रोत है, जो हड्डियों को मजबूत बनाता है. चीज को आप सैंडविच, सलाद में खा सकते हैं. 
2. ड्राई फ्रूट्स खाएंसूखे मेवे दिमाग शार्प करने में बहुत सहायक होते हैं. उसी तरह ये वजन बढ़ाने में भी असरदार होते हैं. क्योंकि इनमें कैलोरी और नेचुरल शुगर की मात्रा अधिक होती है. सूखे मेवों में फाइबर भी पर्याप्त मात्रा में होता है, जिससे पाचन में दिक्कत नहीं आती है. इन्हें आप दही और ट्रेल मिक्स, दलिया के साथ खा सकते हैं.
3. नट्स का सेवन करेंअगर आप तेजी से वजन बढ़ाना चाहते हैं, तो डाइट में नट्स शामिल करें. साथ ही नट बटर भी सहायक होगा. इसमें मौजूद हेल्दी फैट, प्रोटीन और फाइबर शरीर में कैलोरी बढ़ाने में मदद करते हैं. नट्स को आप स्मूदी में मिलकार पिएं. नट्स दिल को भी सेहतमंद रखते हैं. 
(Disclaimer: यहां दी गई जानका री घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)



Source link

You Missed

Gunfire sparks fresh tensions in Manipur
Top StoriesDec 17, 2025

Gunfire sparks fresh tensions in Manipur

GUWAHATI: Gunfire was heard on Tuesday night in Manipur’s Bishnupur district bordering Churachandpur district, sparking fresh tensions among…

Scroll to Top