Uttar Pradesh

Lata Mangeshkar Death News Meerut Man named his house latanajali want to make museum for legendary singer – लता मंगेशकर की हर याद को ताज़ा कर देगा मेरठ का ये घर, कोने-कोने में विराजमान हैं स्वर कोकिला



मेरठ के गौरव 30 वर्षों से लता मंगेशकर जी की यादें संजो रहे हैं. उन्होंने अपने घर का नाम भी लतांजली रख हुआ है. इस घर में बस लता ही लता नज़र आती हैं. लता दीदी को अपना भगवान मानने वाले गौरव ने वर्ष 1929 के सिक्के भी संजो कर रखे हैं. गौरव का कहना है कि लता जी का जन्म 1929 में हुआ है, इसलिए उस समय के सिक्के ढूंढकर उन्होंने संजो रखा है. गौरव उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगा रहे हैं कि उनके घर को लता संग्रहालय घोषित कर दिया जाए.



Source link

You Missed

authorimg

Scroll to Top