Brian Lara-Carl Hooper VIDEO: गाबा क्रिकेट ग्राउंड में 28 जनवरी 2024 को इतिहास रचा गया, जब वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में 8 रन से मात दे दी. 1997 में वाका में 10 विकेट से जीत के बाद से वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को किसी टेस्ट मैच में नहीं हराया था. वेस्ट इंडीज क्रिकेट के पूर्व दिग्गज ब्रायन लारा और कार्ल हूपर इस डे-नाइट टेस्ट में अपनी टीम को जीतता देख भावुक हो गए और दोनों दिग्गजों की आंखों में आंसू आ गए. सोशल मीडिया  पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
शमर जोसेफ रहे जीत के हीरोवेस्टइंडीज की आठ रन से जीत में शमर जोसेफ का सबसे बड़ा योगदान रहा, जिन्होंने बल्लेबाजी का दौरान चोटिल होने के बावजूद चौथी पारी में घातक गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के 7 बल्लेबाजों को पवेलियन लौटाया. जोसेफ को पिछले दिन देर शाम मिचेल स्टार्क की यॉर्कर गेंद को अपने पैर के अंगूठे पर लगने के बाद लड़खड़ाते हुए मैदान से बाहर जाना पड़ा था. इस दौरान वह काफी दर्द में भी दिखे थे. इसके बावजूद उन्होंने 150 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से अगले दिन मैच में गेंदबाजी की. जोसेफ ने दूसरी पारी में कैमरून ग्रीन, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और जोश हेजलवुड के विकेट चटकाए. जोश हेजलवुड का विकेट आखिरी था. उन्हें जोसेफ ने ही बोल्ड किया. इसके बाद विंडीज टीम का जश्न देखने ही बनता था.
— (@cricketcomau) January 28, 2024
फूट-फूटकर रोए कार्ल हूपर 
पूर्व दिग्गज वेस्टइंडीज क्रिकेटर कार्ल हूपर इस जीत के बाद अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सके और फूट-फूटकर रोते नजर आए. बता दें कार्ल हूपर 1997 में ऑस्ट्रेलिया में अपनी आखिरी टेस्ट जीत में वेस्टइंडीज की प्लेइंग-11 का हिस्सा थे. मैच खत्म होने हूपर की आंखों में टीम की इस बड़ी उपलब्धि के लिए आंसू देखे गए. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
— Ben Cameron (@BenCameron23) January 28, 2024
कमेंट्री करते हुए लारा भी हुए भावुक 
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा हो है, जिसमें कमेंट्री करते हुए भावुक लारा, एडम गिलक्रिस्ट और इयान स्मिथ के साथ खड़े होकर अविश्वसनीय जीत की घोषणा करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वह इस वीडियो कहते नजर आ रहे हैं, ‘यह अविश्वसनीय है. ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हराने में 27 साल लग गए. युवा, अनुभवहीन… यह वेस्ट इंडीज टीम और वेस्ट इंडीज क्रिकेट आज भी मजबूती से खड़ा हो सकता है. आज वेस्टइंडीज क्रिकेट के लिए एक बड़ा दिन है.’ वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि एडम गिलक्रिस्ट इस जीत के बाद लारा को गले लगा लेते हैं.
— Nabeel Hashmi (@iNabeelHashmi) January 28, 2024
ऐसा रहा मैच 
दो मैचों की टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे व आखिरी टेस्ट मैच मेंहार का मुंह दिखाया. पहला टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किया था. वेस्टइंडीज ने दोनों पारियों में 311 और 193 रन बनाए. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 289 रन पर खत्म हुई. ऑस्ट्रेलिया को मैच जीतने के लिए 215 रन बनाने थे, लेकिन शमर जोसेफ के तूफानी स्पेल के चलते मेजबान टीम 207 रन पर ऑलआउट हो गई और मैच 8 रन से हार गई.



Source link