Uttar Pradesh

लाखों रुपये की लागत से बनी सड़क एक महीने भी नहीं टिकी, ग्रामीणों ने जताया विरोध, कहा- ‘जमकर भ्रष्टाचार हुआ’

Last Updated:January 27, 2026, 14:19 ISTLakhimpur Kheri: यूपी के लखीमपुर खीरी प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बनाई गई डामर सड़क महज एक महीने में ही उखड़ने लगी है. स्थानीय लोग इसे लेकर काफी नाराज हैं और जिम्मेदारों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. आइए जानते हैं कि ग्रामीणों का इसपर क्या कहना है.लखीमपुर: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के बैबहा मुन्नू सिंह गांव में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बनाई गई डामर सड़क महज एक महीने में ही उखड़ने लगी है. सड़क की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि ग्रामीणों को रोजाना आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लाखों रुपये की लागत से बनी यह सड़क अब भ्रष्टाचार और घटिया निर्माण की पोल खोलती नजर आ रही है.

स्थानीय लोगों का आरोप है कि सड़क निर्माण में मानकों की अनदेखी की गई और घटिया सामग्री का इस्तेमाल हुआ. इसका नतीजा यह है कि सड़क जगह-जगह से उखड़ रही है और गड्ढों में तब्दील होती जा रही है. ग्रामीणों ने इस गंभीर समस्या की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी की है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, जिसको लेकर लोकल 18 की टीम ग्राउंड पर पहुंची और स्थानीय ग्रामीणों से बातचीत की.

ग्रामीणों ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

गांव निवासी रामपाल सिंह ने बताया कि सड़क बने अभी एक महीना भी पूरा नहीं हुआ और इसकी ऊपरी परत उखड़ने लगी है. सड़क मानकों के अनुरूप नहीं बनाई गई, जिससे लोगों को काफी दिक्कत हो रही है. वहीं प्रेमपाल सिंह ने बताया कि करीब एक किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कुछ समय पहले ही हुआ था, लेकिन कुछ ही दिनों में सड़क खराब होने लगी. उन्होंने निर्माण कार्य में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया.

ग्रामीण नितिन सिंह का कहना है कि सड़क का निर्माण रात के समय कराया गया, जिससे गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया गया. यही वजह है कि सड़क इतनी जल्दी उखड़ गई. उन्होंने ठेकेदार की लापरवाही को इसके लिए जिम्मेदार बताया.

समस्या का समाधान नहीं

सचिन सिंह ने बताया कि सड़क बनने के महज पांच दिन बाद ही उसकी हालत बिगड़ने लगी थी. कई बार शिकायत करने के बावजूद अब तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया है. ग्रामीणों की मांग है कि सड़क निर्माण की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और गुणवत्तापूर्ण तरीके से सड़क का दोबारा निर्माण कराया जाए, ताकि लोगों को राहत मिल सके.About the Authorआर्यन सेठआर्यन ने नई दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई की और एबीपी में काम किया. उसके बाद नेटवर्क 18 के Local 18 से जुड़ गए.Location :Lakhimpur,Kheri,Uttar PradeshFirst Published :January 27, 2026, 14:19 ISThomeuttar-pradeshलाखों रुपए की लागत से बनी सड़क एक महीने भी नहीं टिकी, ग्रामीणों ने जताया विरोध

Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshJan 27, 2026

लाखों रुपये की लागत से बनी सड़क एक महीने भी नहीं टिकी, ग्रामीणों ने जताया विरोध, कहा- ‘जमकर भ्रष्टाचार हुआ’

Last Updated:January 27, 2026, 14:19 ISTLakhimpur Kheri: यूपी के लखीमपुर खीरी प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बनाई…

Scroll to Top