Uttar Pradesh

Lakhimpur violence Ankit said Ashish Was angry on farmers he said lets teach them a lesson nodss – Lakhimpur Violence: अंकित ने खोला बड़ा राज, कहा



आशीष की लखीमपुर हिंसा में भूमिका को लेकर अंकित दास ने बड़ा बयान दिया है. (फाइल फोटो)UP News: पुलिस को दर्ज करवाए अपने बयान में अंकित दास ने बताया कि वो डिप्‍टी सीएम को रिसीव करने के लिए काली फॉर्च्यूनर गाड़ी में गया था, किसानों से घिरने पर वो और उसका गनर फायरिंग करते हुए वहां से भागे थे. वहीं आशीष के गाड़ी में होने की बात पर उसने चुप्पी साध ली.

लखनऊ. लखीमपुर कांड में आरोपी अंकित दास के बयानों के बाद बुधवार को बड़ा खुलासा हुआ. पुलिस का नोटिस मिलने के बाद अंकित सुबह 11 बजे क्राइम ब्रांच के दफ्तर पहुंचा. इस दौरान उसके साथ गनर लतीफ उर्फ काले भी था. पूछताछ में अंकित ने बताया कि वारदात से कुछ समय पहले ही राईस मिल पर आशीष मिश्रा उर्फ मोनू भईया मिले थे. उन्हें जब प्रदर्शनकारी किसानों के बारे में उस दौरान बताया तो उन्होंने कहा था कि चलो उन्हें सबक सिखाते हैं. हालांकि घटनास्‍थल पर और थार जीप में आशीष की मौजूदगी के सवाल पर अंकित और काले ने चुप्पी साध ली.अंकित ने बताया कि वारदात के दिन मैं डिप्टी सीएम केशव मौर्या को रिसीव करने गया था. उसने बताया कि थार के पीछे मैं काली फार्च्यूनर में था जिसे शेखर भारती चला रहा था. उसने बताया कि आगे चल रही जीप किसानों को कुचलते हुए आगे निकल गई.
भीड़ पर की फायरिंग और भागेअंकित ने बताया कि किसानों को कुचलने के बाद जीप पलट गई. जीप को हरिओम मिश्रा चला रहा था. इसके बाद भीड़ ने हमला कर दिया. अंकित ने कहा कि हम घबरा गए थे और गाड़ी से उतर कर मैंने और काले ने भीड़ पर फायरिंग की. इसके साथ ही मौके से भाग निकले. वहीं काले ने बताया कि वो करीब दस साल से अंकित दास के बॉडीगार्ड और गनर का काम कर रहा हूं.
अंकित के पास पिस्टलकाले ने बताया कि आगे चल रही थार गाड़ी को हरिओम चला रहा था और उसके पायदान पर दो लोग खड़े थे. वहीं जिस गाड़ी में अंकित था उसे शेखर भारती चला रहा था. काले ने बताया कि अंकित के पास पिस्टल और उसके पास रिपीटर गन है. काले ने भी बताया कि किसानों के घिरने पर उसने उन पर फायरिंग की थी. अब पुलिस कस्टडी रिमांड के दौरान पुलिस अंकित और काले से मोबाइल व हथियार बरामद करेगी.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 7, 2025

वाराणसी आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी… 4 वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे, जानिए 16 घंटे में क्या-क्या करेंगे?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज और कल अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे. यहां वे दो दिवसीय दौरे…

Delhi Air Quality Dips to 'Very Poor' Category, Overall AQI Stands at 312
Top StoriesNov 7, 2025

दिल्ली की हवा की गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में गिर गई, कुल एयर क्वालिटी इंडेक्स 312 पर पहुंच गया है।

दिल्ली में वायु गुणवत्ता शुक्रवार सुबह ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंच गई, जैसा कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड…

Scroll to Top