Uttar Pradesh

Lakhimpur police pasted notice at minister ajay mishras house summoned ashish nodss



आशीष मिश्रा की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं, पुलिस ने उनके आवास पर नोटिस चस्पा किया है. Lakhimpur Ruckus: केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्रा के लखीमपुर स्थित आवास पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने किया नोटिस चस्पा, आशीष मिश्रा को पुलिस के सामने होना होगा 8 अक्टूबर को पेश.

लखनऊ. लखीमपुर मामले में अब उत्तर प्रदेश पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के घर पर नोटिस चस्पा कर दिया है. नोटिस चस्पा कर पुलिस ने अजय मिश्रा के बेटे अशीष मिश्रा को तलब किया है. नोटिस के अनुसार आशीष मिश्रा को 8 अक्टूबर को पुलिस के समक्ष पेश होना है और लखीमपुर में हुई घटना के संबंध में उससे पूछताछ की जाएगी. नोटिस के अनुसार पुलिस के समक्ष पेश होकर आशीष मिश्रा को घटना के संबंध में जो भी जानकारी है वह पुलिस को देनी होगी.वहीं दूसरी तरफ खबर है कि आशीष की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कई टीमों का गठन किया है और वे अब संभावित इलाकों में दबिश देंगी. गौरतलब है कि आशीष के खिलाफ हत्या के साथ ही अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.

Uttar Pradesh Police pastes notice outside the residence of Union Minister Ajay Kumar Mishra in Lakhimpur Kheri, asking his son Ashish Mishra to appear before it on Oct 8 in connection with the violence pic.twitter.com/HR7sm1b2K7

— ANI UP (@ANINewsUP) October 7, 2021

पुलिस कर रही छापेमारी की तैयारीवहीं सूत्रों का ये भी कहना है कि मामले के तूल पकड़ने के साथ ही आशीष मिश्रा फरार हो गया है. इसी को देखते हुए यूपी पुलिस ने टीमें गठित कर उनकी तलाश शुरू की है. अब आशीष को पकड़ने के लिए पुलिस कई इलाकों में छापेमारी करने जा रही है. वहीं इससे पहले मंत्री अजय मिश्रा ने कहा था कि मैंने अपने बेटे को कहीं नहीं छुपाया. वह बड़ा है. सोच-समझकर निर्णय लेता है. उसे जब सामने आना होगा तो आएगा. वह खुद फैसले लेता है. अजय मिश्रा ने कहा कि पूरे मामले में न्यायिक जांच हो रही है, सब कुछ सामने आ जाएगा. अजय मिश्रा ने कहा कि मेरे बेटे पर आरोप लगा है. मुकदमा कोई भी दर्ज करा सकता है. जांच में सब साफ होगा. उन्होंने कहा कि मेरा बेटा दोषी होगा तो जांच एजेंसियां काम करेंगी. अभी जांच हो रही है होने दीजिए.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.



Source link

You Missed

Air India crash sole survivor battles severe PTSD after losing brother
WorldnewsNov 4, 2025

एयर इंडिया की दुर्घटना का एकमात्र जीवित बच्चा भाई को खोने के बाद गंभीर पोस्ट ट्रॉमैटिक स्ट्रेस से जूझ रहा है

न्यूयॉर्क, 12 जून 2025 – एयर इंडिया की दुर्घटना का एकमात्र जीवित शिकार, विश्वासखुमार रामेश ने बीबीसी न्यूज़…

anil mishra
Uttar PradeshNov 4, 2025

पंद्रह साल से नहीं छुई कैंची…..कौन हैं ये शख्स जिनकी मूंछें बनी हुई हैं सुल्तानपुर की पहचान? पढ़ें इनकी कहानी

कुछ लोगों का शौक इतना अनोखा होता है कि वही उनकी पहचान बन जाता है. सुल्तानपुर के एक…

Scroll to Top