Lakhimpur News : साहब खाना खत्म हो गया है… ढाबा संचालक को कहना पड़ा भारी, देखें दबंगों के गुंडई का वीडियो

admin

Rajasthan Board 10th Result: जानें किस जिले ने लहराया परचम और कौन रह गया पीछे

Last Updated:May 28, 2025, 20:35 ISTLakhimpur News : लखीमपुर में जनता ढाबा पर रात 2 बजे खाना मांगने पर मना करने पर दबंगों ने ढाबा संचालक पर लाठी-डंडों से हमला किया. अब इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है.इस मारपीट के बीच ढाबा संचालक को गंभीर चोटें…और पढ़ेंX

मारपीट करते हुए वीडियो।हाइलाइट्सलखीमपुर में ढाबा संचालक पर हमलारात 2 बजे खाना मांगने पर मना करने पर हमलापुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कीलखीमपुर : यूपी में दबंगो के हौसले इतने बुलंद हैं कि खाकी का जरा भी डर नहीं है. लखीमपुर में दबंगो ने ढाबा संचालक पर लाठी डंडों और लात घूंसों से हमला कर दिया. इस दौरान विरोध करने ढाबा में भी तोड़फोड़ की गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फिलहाल पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.

गौरतलब है कि पूरी घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत जनता ढाबा की है, जहां रात करीब 2:00 बजे 5-6 अज्ञात लोग ढाबे पर आए और कर्मचारियों से खाना मांगा. खाना खत्म हो जाने के कारण कर्मचारी ने मना कर दिया. इसके बाद कुछ लोग बहस करने लगे. फिर दबंगों ने कर्मचारियों से पूछा कि ढाबा क्यों खुला हुआ है. इसके बाद उन्होंने कर्मचारियों को गालियां देना शुरू कर दिया.

क्या है पूरा मामला?ढाबा संचालक जगदीश ने बताया कि रात करीब 2:00 बजे कुछ लोग ढाबे के अंदर आए और हमसे खाना मांगा. जब हमने कहा कि खाना खत्म हो चुका है और अब ढाबा बंद होने वाला है, तो दबंगों ने गाली-गलौज शुरू कर दी. जब हमने इसका विरोध किया, तो वे लाठी-डंडे लेकर ढाबे के अंदर घुस आए और मुझे पीटने लगे. मारपीट के दौरान मैं गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद मुझे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. मारपीट के दौरान सिर पर गंभीर चोटें आई हैं.

जल्द होगी आरोपियों की गिरफ़्तारीमारपीट की घटना को अंजाम देने के बाद दबंग मौके से भाग गए. घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. इस मामले में सदर कोतवाल हेमंत राय ने बताया कि वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान कर जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :Lakhimpur,Kheri,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshसाहब खाना खत्म हो गया है… ढाबा संचालक को कहना पड़ा भारी, देखें दबंगों के गुंडई का वीडियो

Source link