गिरफ्तारी से पहले यहीं होती रही 11 घंटे तक आशीष मिश्रा से पूछताछ.Lakhimpur Violence Updates : डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल ने कहा आशीष मिश्रा जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं. वे सवालों का सही जवाब नहीं दे रहे हैं. हमने उन्हें ऑफिशियल तौर पर गिरफ्तार कर लिया है. अब मेडिकल कराकर उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा.लखनऊ. लगभग 11 घंटे की पूछताछ के बाद आशीष मिश्रा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. हत्या, दुर्घटना में मौत, आपराधिक साजिश, लापरवाही से वाहन चलाने की धाराओं में हुई है यह गिरफ्तारी. पुलिस लगातार कर रही है पूछताछ. आशीष मिश्रा पुलिस के सवालों के जवाब नहीं दे सके. घटना के दिन 2:30 बजे से लेकर 3:30 का डिटेल नहीं दे सके आशीष मिश्रा. SIT टीम के सदस्य अतुल अग्रवाल ने ये जानकारियां दीं.
आशीष का मेडिकल करने के लिए दांतों का एक पैनल पुलिस लाइन पहुंचा. क्राइम ब्रांच के अंदर आशीष मिश्रा का होगा मेडिकल फिर भेजा जाएगा रिमांड मजिस्ट्रेट के पास और फिर वहां से आशीष मिश्रा जाएगा जेल.
बताया जा रहा है कि आरोपी आशीष मिश्रा उर्फ मोनू को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेगी. कस्टडी रिमांड के दौरान आशीष से सख्ती से होगी पूछताछ. कस्टडी रिमांड के दौरान कारतूसों पर होगी आशीष से पूछताछ. आशीष के अन्य साथियों से भी होगी पूछताछ. इससे पहले लगभग 11 घंटे तक आशीष से पूछताछ की गई. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार क्राइम ब्रांच के सामने आने के बाद आशीष मिश्रा की तरफ से कई सारे वीडियो और शपथ पत्र दिए गए हैं, लेकिन पुलिस सूत्रों के मुताबिक साक्ष्य और सबूत आशीष मिश्रा के खिलाफ जा रहे हैं.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Source link

Jane Fonda & Celebrities Pay Tribute – Hollywood Life
View gallery Image Credit: Getty Images Robert Redford left a lasting impression on Hollywood. From his 1970s rise…