लखीमपुर खीरी. केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के खिलाफ यूपी के लखीमपुर के तिकोनिया में रविवार को किसानों के प्रदर्शन के दौरान हुए बवाल में कुल 9 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में जहां 4 किसान शामिल हैं, वहीं बीजेपी के 4 समर्थकों की भी मौत हुई है. इसके अलावा एक स्थानीय पत्रकार भी लखीमपुर हिंसा की भेंट चढ़ गया. पत्रकार का नाम शुभम मिश्रा बताया गया है. इसके अलावा इस घटना में 7 लोग घायल भी हुए हैं. सोमवार को प्रशासन ने मृतकों और घायलों की सूची जारी की.
गौरतलब है कि लखीमपुर के तिकोनिया में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा के ऊपर किसानों की हत्या का आरोप लगा है. आशीष के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कर ली गई है. किसानों ने आरोप लगाया कि आशीष मिश्रा ने विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई. हालांकि आशीष मिश्रा ने इन आरोपों से इनकार किया है. आशीष ने उल्टा ये आरोप लगाया है कि कुछ उपद्रवी तत्वों ने बीजेपी के समर्थकों के ऊपर हमला किया, जिसमें उनकी गाड़ी के ड्राइवर समेत 4 लोगों की मौत हो गई.
इन किसानों की हुई मौत1-दलजीत सिंह (32) पुत्र हरजीत सिंह निवासी नानपारा जिला बहराइच2-गुरविंदर सिंह (20) पुत्र सतविंदर सिंह निवासी नानपारा जिला बहराइच3-लवप्रीत सिंह (24) पुत्र सतनाम सिंह निवासी चौखड़ा फार्म मझगाई थाना पलिया जिला खीरी4-नछत्तर सिंह (60) पुत्र अज्ञात निवासी रामनगर लहबड़ी थाना धौरहरा जिला खीरी
बीजेपी के कार्यकर्ता5-हरिओम निवासी परसेहरा थाना फरधान खीरी(आशीष मिश्रा का ड्राइवर )6-श्याम सुंदर पुत्र बालक राम निवासी सिंघहाकला सिंगाही जिला खीरी (बी जे पी करकर्ता )7-शुभम मिश्रा निवासी शिवपुरी लखीमपुर जिला खीरी(बी जे पी करकर्ता )8-रमन कश्यप निवासी निघासन जिला खीरी(पत्रकार )
ये है घायलों की सूची1-गुरुनाम सिंह निवासी नानपारा जिला बहराइच2-मेजर सिंह3-साहब सिंह निवासी नानपारा4-संदीप सिंह निवासी मांझा फार्म5-प्रभजीत चौखडा फार्म6-शमशेर सिंह निवासी बैरिया फार्म7-तजिंदर सिंह निवासी तराई किसान संगठनपढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
Source link
Thane man loses Rs 3.96 crore in online share trading fraud
THANE: A 48-year-old man from Maharashtra’s Thane was duped out of nearly Rs 3.96 crore through an online…

