हाइलाइट्सलखीमपुर खीरी में नाबालिग छात्रा की निर्मम हत्या के मामले में आरोपी गिरफ्तार आरोपी सद्दाम को पुलिस ने बुधवार रात एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया लखीमपुर खीरी. उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के तिकुनिया में नाबालिग छात्रा की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी दरिंदे सद्दाम को मुठभेड़ के दौरान को गिरफ्तार लिया. आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ है और उसके पैर में गोली लगी है. पुलिस की टीम ने इलाज के लिए उसे अस्पताल एडमिट कराया है.

लखीमपुर में जिस तरह से नाबालिग छात्रा के साथ दरिंदगी की गई थी, उसके बाद पुलिस की कार्यशैली पर भी सवालिया निशान खड़े होने लगे थे. इसके चलते पुलिस लगातार ताबड़तोड़ दबिश दे रही थी. पुलिस ने घटनास्थल पर सर्विलांस की मदद से मोबाइल ट्रैकर रन कराया था. मृतक छात्रा के पड़ोस में रहने वाले सद्दाम की मोबाइल की लोकेशन भी घटना स्थल के पास मिल रही थी और वह घटना के बाद से फरार चल रहा था.

बुधवार रात हुई मुठभेड़बता दें कि मदरसे गई नाबालिग छात्रा का शव गन्ने के खेत में मिला था. उसकी आंख से खून निकल रहा था और मुंह में मिट्टी भर दी गई थी. जिसे देखकर लोगों का कलेजा कांप गया. घटना के बाद ग्रामीण और परिजन बेहद आक्रोश में थे.  उन्होंने पुलिस के आलाधिकारियों से मामले का जल्द खुलासा और दोषी को कड़ी सजा दिलाने की मांग की थी. इसके बाद घटना के खुलासे के लिए गठित तीन टीमें मामले की पड़ताल में जुटी थी. इस बीच उन्हें आरोपी की जानकारी मिली। बुधवार रात आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया.

गला घोंटकर की हत्याबताया जा रहा है कि आरोपी ने 13 वर्ष की नाबालिग के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया था. छात्रा के विरोध करने पर आरोपी ने उसकी बेरहमी से हत्या कर दी. उसने छात्रा के मुंह में मिट्टी भर दी और आंख में घूसा मारा, जिससे छात्रा बेहद जख्मी हो गई. इसके बाद आरोपी ने गला कसकर नाबालिग की हत्या कर दी और फरार हो गया. इस प्रकरण में शुरुआत में परिजनों ने दुष्कर्म की आंशका जाहिर की थी. हालांकि बाद में पोस्टर्माटम रिपोर्ट में छात्रा के साथ दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई. पोस्टर्माटम रिपोर्ट में हत्या की वजह गला कसना बताया गया.

हत्यारोपी ने कबूल किया जुर्मघटना को लेकर एसपी गणेश प्रसाद साहा ने बताया कि शुरुआती जांच में शरीर पर चोटों के निशान मिले हैं. एसपी ने परिजनों के बच्ची की आंख फोड़ने के आरोप पर कहा कि चोट तो लगी है, लेकिन मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही पता चल पाएगा. बाद में पोस्टर्माटम रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई. वहीं आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि दुष्कर्म में असफल होने पर उसने छात्रा की हत्या की.
.Tags: Lakhimpur Kheri News, UP latest newsFIRST PUBLISHED : October 12, 2023, 10:08 IST



Source link