लखनऊ. उत्तर प्रदेश में चल रहे 56वीं ऑल इंडिया डीजी-आईजीपी कांफ्रेंस (56th DG-IGP Conference)में शामिल होने लखनऊ आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने इस कांफ्रेंस में शामिल न होने की अपील की है. प्रिंयका गांधी ने लखीमपुर खीरी मामले (Lakhimpur Kheri Case) को उठाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को इस कांफ्रेंस में आरोपी गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के साथ मंच साझा करने की जगह उन्हें बर्खास्त करना चाहिए.
कांग्रेस महासचिव ने पीएम मोदी को इस बाबत लिखा पत्र ट्वीट करते हुए लिखा, पीएम मोदी जी लखनऊ आए हैं. मोदी जी की पुलिस अफसरों के साथ बैठक है. मैंने पीएम मोदी को एक पत्र लिखा है. लखीमपुर के अन्नदाताओं के साथ हुई क्रूरता को देश ने देखा है. आपके मंत्री का ही बेटा इस मामले का मुख्य आरोपी है. राजनीति के दबाव में न्याय की आवाज़ दबाई गई है. सुप्रीम कोर्ट ने सरकार पर आरोपी को बचाने से जुड़ी टिप्पणी की है. आपने कहा कि आप किसानों के प्रति नेक नियति रखते है. मोदी जी अगर देश के किसानों के प्रति आपकी नीयत सचमुच साफ है तो आज अपने केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के साथ मंच पर विराजमान मत होईये, उनको बर्खास्त कीजिए.’
प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी को लिखे पत्र में कहा, ‘लखीमपुर में अन्नदत्ताओं के साथ अन्याय हुआ है. केंद्रीय राज्यमंत्री पद पर बने रहते हुए लखीमपुर के किसानों का न्याय नहीं मिलेगा. प्रधानमंत्री जी कल आपने किसान बिल वापिस लिया है. अगर आपकी नियत साफ है तो आप गृह राज्यमंत्री के साथ मंच साझा मत करिए. लखीमपुर के शहीद किसानों को न्याय मिलनी चाहिए.’पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: Lakhimpur Case Updates, PM Modi, Priyanka gandhi, UP Elections 2022
Source link
Additional forces deployed, no fresh violence in Assam’s West Karbi Anglong
On Tuesday, the protestors from the Karbi community ran riot, torching and vandalising scores of shops and houses.…

