IPL 2025, RCB vs CSK: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने शनिवार को खेले गए IPL मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 2 रन से हरा दिया. आखिरी गेंद पर खिंचे इस रोमांचक मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के जबड़े से जीत छीन ली. इस मैच के दौरान एक हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, जब चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा बीच मैदान पर अंपायर से बहस करने लगे. लाइव मैच में ये सारा बवाल डिसीजन रिव्यू सिस्टम (DRS) को लेकर हुआ था.
लाइव मैच में हाईवोल्टेज ड्रामा
दरअसल, ये घटना चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की पारी के दौरान 17वें ओवर में हुई. मैदानी अंपायर ने इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को डिसीजन रिव्यू सिस्टम (DRS) रिव्यू देने से मना कर दिया. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ इस बेहद दबाव वाले मैच में डेवाल्ड ब्रेविस का आउट होना चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए बेहद नुकसानदायक साबित हुआ. डेवाल्ड ब्रेविस इस दौरान गोल्डन डक पर आउट हो गए. हुआ यूं कि 17वें ओवर में लुंगी एनगिडी की तीसरी गेंद डेवाल्ड ब्रेविस के पैड पर जा लगी, जिस पर ऑन फील्ड अंपायर नितिन मेनन ने उनको LBW आउट करार दे दिया.
(@StarSportsIndia) May 3, 2025
(@Uthaya2911) May 3, 2025
(@sameera2802) May 3, 2025
(@IMManu_18) May 3, 2025
अंपायर ने दिया बड़ा झटका
डेवाल्ड ब्रेविस ने इसके बाद रवींद्र जडेजा से बात कर डिसीजन रिव्यू सिस्टम (DRS) लेने का इशारा किया. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम उस वक्त हैरान रह गई जब ऑन फील्ड अंपायर नितिन मेनन ने डेवाल्ड ब्रेविस को डिसीजन रिव्यू सिस्टम (DRS) देने से मना कर दिया. दरअसल, ऑन फील्ड अंपायर नितिन मेनन का कहना था कि DRS लेने के लिए 15 सेकंड की समय सीमा खत्म हो गई. डेवाल्ड ब्रेविस को इस वजह से शून्य के निजी स्कोर पर आउट होकर वापस लौटना पड़ा.
मैच में हुआ बड़ा ब्लंडर
सबसे हैरान करने वाली बात ये रही कि आमतौर पर जो DRS का टाइमर बड़ी स्क्रीन पर आता है, वह नहीं आया. इससे डेवाल्ड ब्रेविस को पता नहीं चल पाया कि DRS लेने के लिए अभी उनके पास कितना समय बचा है. इसके अलावा ऑन फील्ड अंपायर के LBW आउट दिए जाने के बावजूद डेवाल्ड ब्रेविस ने रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर एक रन के लिए दौड़ लगाई, जिसमें 15 सेकेंड का समय बर्बाद हो गया. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम को हालांकि वह एक रन भी नहीं मिल पाया, क्योंकि LBW दिए जाने के बाद बॉल को डेड माना जाता है.
अंपायर के साथ भिड़ गए जडेजा
डेवाल्ड ब्रेविस अगर DRS ले लेते तो वह बच जाते, क्योंकि बॉल ट्रैकिंग में साफ हो गया था कि गेंद लेग स्टंप को मिस कर रही थी. जब डेवाल्ड ब्रेविस को DRS देने से मना कर दिया गया तो ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ऑन फील्ड अंपायर नितिन मेनन से बहस करते हुए नजर आए. इस घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अंत में इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 2 रन से हरा दिया.