IPL 2024, RR vs RCB: राजस्थान रॉयल्स (RR) ने शनिवार को खेले गए IPL मैच में अपने होम ग्राउंड जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 6 विकेट से हरा दिया. इस मैच के दौरान सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स (RR) को चीयर कर रही एक महिला फैन अचानक पलट गई. इस फैन ने अपनी जर्सी को भी बदल किया. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
लाइव मैच में दिखा अनोखा नजारा
राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ मैच में विराट कोहली ने अपने आईपीएल करियर का आठवां शतक लगाया. विराट कोहली ने इस मैच में 72 गेंदों में 113 रनों की नाबाद पारी खेली. विराट कोहली ने अपनी पारी के दौरान 12 चौके और 4 छक्के लगाए. विराट कोहली ने जैसे ही 67 गेंदों में अपना शतक पूरा किया तो जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में मौजूद सभी दर्शक सेलिब्रेट करने लगे.
pic.twitter.com/p7QtPvezhe
— Pappu Plumber (@tappumessi) April 6, 2024
RR की फैन ने अचानक बदली जर्सी
विराट कोहली के शतक के बाद स्टेडियम में मौजूद एक महिला फैन ने अपनी जर्सी ही बदल डाली. सबसे पहले ये महिला फैन राजस्थान रॉयल्स टीम को चीयर कर रही थी. विराट कोहली ने जैसे ही अपना शतक पूरा किया तो ये फैन अचानक पलट गई. महिला फैन ने तुरंत राजस्थान रॉयल्स (RR) की जर्सी पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की जर्सी पहन ली. जर्सी बदलने के दौरान इस पूरे वाकये को कैमरामैन ने कैमरे में कैद कर लिया. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
Source link
Railways rationalises passenger fares from December 26; non-AC travel to cost Rs 10 more for 500 km
In a statement, the Indian Railways said that over the past decade it has significantly expanded its network…

