Sports

लाइव मैच में अंपायर से भिड़े पोंटिंग और गांगुली, सामने आई विवाद की असली वजह| Hindi News



IPL 2024, RR vs DC: राजस्थान रॉयल्स (RR) ने गुरुवार को खेले गए आईपीएल (IPL) मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम को 12 रनों से हरा दिया. IPL 2024 सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है. ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम को इससे पहले पंजाब किंग्स ने 4 विकेट से हराया था. आईपीएल 2024 की प्वाइंट्स टेबल में दिल्ली कैपिटल्स की टीम आठवें नंबर पर काबिज है. वहीं, राजस्थान रॉयल्स की टीम दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत के बाद 4 अंक लेकर प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है.
लाइव मैच में अंपायर से भिड़े पोंटिंग और गांगुलीराजस्थान रॉयल्स (RR) बनाम दिल्ली कैपिटल्स (DC) IPL मैच के दौरान एक विवाद ने हर किसी को हैरान कर दिया. लाइव मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) टीम के कोच रिकी पोंटिंग और डायरेक्टर सौरव गांगुली अंपायर से बहस करने लगे. इस विवाद की वजह से मैच को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा. बता दें कि ये मामला दिल्ली कैपिटल्स की पारी के दौरान पहले ओवर का है, जब राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेटर रोवमैन पॉवेल मैदान पर पहुंचे. राजस्थान रॉयल्स हालांकि शिमरोन हेटमायर की जगह नांद्रे बर्गर को इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में पहले ही चुन चुकी थी.
 (@_FaridKhan) March 28, 2024

 (@vlp1994) March 28, 2024

 (@Somnath44333169) March 28, 2024

सामने आई विवाद की असली वजह
ऐसे में जब रोवमैन पॉवेल को मैदान पर देखा गया तो दिल्ली कैपिटल्स (DC) टीम के कोच रिकी पोंटिंग और डायरेक्टर सौरव गांगुली ने डगआउट से ही अंपायर्स से बातचीत की और आपत्ति जताई. दरअसल, रिकी पोंटिंग और सौरव गांगुली को इम्पैक्ट प्लेयर के नियम से जुड़ा एक बड़ा कन्फ्यूजन हो गया. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि राजस्थान रॉयल्स ने सिर्फ तीन ही विदेशी खिलाड़ियों को अपनी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया था. वहीं, रोवमैन पॉवेल की बात करें तो वह रियान पराग की जगह सब्सटीट्यूट के तौर पर आए थे. 
रोवमैन पॉवेल के आने पर हुआ कन्फ्यूजन 
रिकी पोंटिंग और सौरव गांगुली को लगा कि रोवमैन पॉवेल पांचवें विदेशी खिलाड़ी के रूप में आए हैं और ऐसे में ये दोनों ही दिग्गज अंपायर से बहस करने लगे. हालांकि अंपायर नितिन मेनन ने रिकी पोंटिंग और सौरव गांगुली को समझाकर मामला शांत कराया. अंपायर ने समझाया कि रोवमैन पॉवेल को मिलाकर राजस्थान रॉयल्स की टीम में सिर्फ चार विदेशी खिलाड़ी हैं, क्योंकि मेजबान टीम ने प्लेइंग इलेवन में जोस बटलर, शिमरॉन हेटमायर और ट्रेंट बॉल्ट के रूप में तीन ही विदेशी उतारे थे. वहीं, फील्डिंग के दौरान शिमरॉन हेटमायर की जगह नांद्रे बर्गर को इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में लगा गया था. ऐसे में रोवमैन पॉवेल चौथे विदेशी खिलाड़ी के तौर पर मैदान पर थे. हालांकि रोवमैन पॉवेल को कुछ ही देर के लिए सब्स्टीट्यूट फील्डर के तौर पर रखा गया था.



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top