रजनीश यादव /प्रयागराज:आज हर जगह महिलाओं के हक की बात होती है. उनकी सुविधाओं के लिए कई कानून भी बने हैं. कई तरह की योजनाएं भी हैं.वहीं दूसरी ओर आज महिलाएं भी हर क्षेत्र में पुरुषों के साथ कदम से कदम मिला कर चल रही हैं. शिक्षा के क्षेत्र में तो लड़कियाें का जलवा है. एक स्टार्टअप में प्रयागराज से हिमांशी और शिफा ने भी कमाल कर दिया है.

हिमांशी और शिफा प्रयागराज की यूनाइटेड कॉलेज से बिजनेस की पढ़ाई कर रही है.वहीं पर उनके शिक्षक ने बिजनेस को प्रैक्टिकल करके देखने की सलाह दी. शिक्षक आशीष ने बताया कि प्रैक्टिकल के द्वारा भी हम बिजनेस के कई पहलुओं को बड़ी आसानी से सीख सकते हैं. इसी प्रैक्टिकल के चलते शिफा और हिमांशी ने हाथ से महिलाओं कासामान बनाना शुरू किया. जिसमें क्रंची ,एमिली ब्रेसलेट, हेयर बैंड ,नेकलेस, हैंड क्राफ्ट डायरी, बो क्लिप को बनाया. जिनको इन्होंने ऑनलाइन ऑफलाइन बेचना शुरू किया. आज अपने छोटे स्टार्टअप को इन्होंने 25 गुना आगे मात्र दो माह में बढ़ा दिया.

कैसे 4000 को बनाया एक लाखशिफा बताती है कि हैंडमेड क्राफ्ट बेचते समय उन्होंने अपनी एक कस्टमर डायरी में कस्टमर का फीडबैक लिखवाना शुरू किया. कस्टमर के फीडबैक के अनुसार उन्होंने अपने चीजों में बदलाव लाते गए. इस प्रकार कस्टमर इस आकर्षित डायरी पर फीडबैक देते समय काफी रुचि दिखाई और इसके माध्यम सेवा हमारा प्रचार भी करने लगे. जिसका लाभ हमको दो सप्ताह के भीतरी दिखने लगा और हमारी चीज बिकने लगी.

इन चीजों की कितनी है कीमत

हिमांशी बताती है कि हमारी हाथ की बनाई हुई चीज ₹20 से स्टार्ट होकर ₹500 तक है. हमारी बनाई कस्टमर डायरी की काफी डिमांड होती है. जिसमें कस्टमर अपना फीडबैक देते हैं. यह अपनी स्टॉल लगने वाली स्टार्टअप कार्यक्रमों में लगती हैं जहां खूब बिक्री भी होती है. और प्रचार भी हो जाता है. वही हिमांशी और शिफा बताती है कि इसी स्टार्टअप हुआ अपना करियर बनाएंगे और इसी में आगे बढ़ेंगे. इनका सपना है कि इनका स्टार्ट ऑफ उनके लिए इनका ब्रांड बने और इसी सेन की पहचान हो.
.Tags: Hindi news, Local18, Success Story, UP newsFIRST PUBLISHED : December 2, 2023, 12:09 IST



Source link