Uttar Pradesh

लागत 10 हजार …मुनाफा हर महीने 1 लाख! जानें कैसे बदली फर्रुखाबाद के किसान की जिंदगी



सत्यम कटियार/फर्रुखाबाद. आधुनिकता के इस दौर में उन्नत खेती के लिए जरूरी नहीं की बहुत एरिया में फसल उगाई जाएं. अगर आप मेहनत और योजनाबद्ध तरीके से खेती करते हैं तो एक बीघा में भी लाखों रुपए की कमाई कर सकते है. ऐसी ही सफलता की अनोखी कहानी है फर्रुखाबाद के किसान की. अमानाबाद के एक किसान ने कुछ ऐसा ही करके दिखाया है. पुश्तैनी और मौसम के विपरीत धनिया (coriander vegetable) कि खेती शुरू की है इससे इन्हें लाखों रुपए की आमदनी हो रही है.धनिया जो मसालों और सब्जियों के साथ लगभग सभी लोग खाने में पसंद करते हैं. इससे कई प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन भी बनाए जाते हैं. ठंड के दिनों में सभी जगह मिल जाती है लेकिन गर्मी और बरसात में बड़ी ही मुश्किल से तैयार हो पाती है. इस समय जो किसान तैयार कर लेता है उसकी चांदी हो जाती है. वही क्षेत्र के जो किसान अगैती खेती करते हैं वह अच्छा लाभ भी कमाते हैं. ऐसा ही उदाहरण यहां के किसान ने प्रस्तुत किया है.कैसे होती है धनिया की खेती?फर्रुखाबाद के अमानाबाद निवासी किसान सुनील कुमार पाल ने बताया कि वह धनिया (coriander vegetable) की खेती पिछले 10 वर्ष से कर रहे हैं. सबसे पहले खेत को समतल करते हैं. जैविक खाद डालकर तैयार हो जाने के बाद खेत में समतलीकरण करके धनिए की बुआई कर देते है. जब खेत में धनिया की बुआई हो जाती है और पर्याप्त नमी बनाए रखने के लिए उसमें पानी दिया जाता है. नमी कम होने पर पौधे झुलस जाते हैं. ऐसे में धनिया के पौधों को पर्याप्त नमी में रखा जाता है. इसमें अधिक सिंचाई नहीं की जाती है बल्कि यह फसल कम पानी में आसानी तैयार हो जाती है. चार से पांच कटिंग हों के बाद इन पौधों को बढ़ने देते हैं कुछ ही दिनों बाद इन पौधों से सूखी धनिया मिल जाती है. जो मसालों के रूप में प्रयोग की जाती है.सालाना लाखों में हो रही है कमाईएक बीघा में क्षेत्रफल के अनुसार 10 हजार रुपए कि आमतौर पर लागत आ जाती है. अगर बाजार में इसके अच्छे रेट मिल जाते हैं तो एक से डेढ़ लाख रुपए की आमतौर पर मुनाफा हो जाता है. धनिया की फसल तैयार करने में 30 से 50 दिन लग जाते हैं. अगैती फसल करने से इस समय पर बाजार में इसकी डिमांड अच्छी आ रही है. धनिया की फसल हाथों हाथ बिक जाती हैं. इस समय पर फर्रुखाबाद के कमालगंज क्षेत्र में लगभग 80 रुपए किलो धनिया की फसल बिक रही है. ऐसे समय पर यहां के किसानों को प्रति महीने 80 से 1 लाख रुपए की बचत हो रही है..FIRST PUBLISHED : November 13, 2023, 08:11 IST



Source link

You Missed

Maharashtra Dy CM Shinde misses official meetings, rushes to Delhi to get reprieve
Top StoriesNov 20, 2025

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री शिंदे आधिकारिक बैठकों से गायब हो जाते हैं, दिल्ली जाते हैं और राहत की गुहार लगाते हैं

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को मुंबई में निर्धारित आधिकारिक कार्यक्रमों को छोड़कर दिल्ली के लिए…

China formally arrests 18 underground church leaders from Zion Church
WorldnewsNov 20, 2025

चीन ने ज़ियॉन चर्च के 18 अंडरग्राउंड चर्च नेताओं को औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया है

चीनी अधिकारियों ने एक प्रमुख अंडरग्राउंड चर्च के 18 नेताओं को औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया, जिससे उनकी…

authorimg
Uttar PradeshNov 20, 2025

बरेली न्यूज: सूडान वाले दोस्त के साथ आया था बरेली, फिर कर दिया ऐसा काम, अब पीछे लग गई खुफिया एजेंसी

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में पुलिस ने मेडिकल की पढ़ाई करने वाले एक नाइजीरियन छात्र को गिरफ्तार…

Scroll to Top