Uttar Pradesh

लागत 10 हजार और मुनाफा 3 लाख! जानें ये किसान कैसे बना लोगों के लिए मिसाल



संजय यादव/बाराबंकी. बाराबंकी जिले के कई किसान अब परंपरागत खेती से हटकर फलों की खेती शुरुआत की है. इस खेती से तमाम युवा किसान अब खेती के क्षेत्र में महारथ हासिल कर रहे हैं. फलों की खेती से किसानों को अच्छी कीमत मिल रही है. बाराबंकी जिले के एक युवा किसान है जिसने अमरूद की पैदावार कर अच्छा मुनाफा कमा रहे है और अन्य किसानों के लिए मिसाल बन गए है. अमरूद की खेती में कम लागत में अच्छा मुनाफा किसान को मिल रहा है. जिसके चलते जिले के कई किसान बड़े पैमाने पर इसकी खेती कर रहे है.बाराबंकी जिले के सतरिखगांव के रहने वाले किसान मधुसूदन ने तीन बीघे जमीन पर अमरूद की खेती कर रहे हैं. जिसमे उन्हें अच्छा मुनाफा मिल रहा है. अमरूद की खेती में एक साल में दो बार फसल आती है. जिसमें उन्हें प्रतिवर्ष 4 से 5 लाख रुपये मुनाफा कमा रहे है. युवा किसान मधुसूदन ने बताया कि अमरूद की खेती मुनाफे की खेती है. इसकी खेती करना बहुत ही आसान है. अमरूद के पेड़ लगाने के बाद तीन से चार सालों में फल लगने शुरू हो जाते हैं तब इसकी देखभाल की जरूरत होती है.कम लागत में अधिक मुनाफाकिसान मधुसूदन ने बताया कि यह खेती हम दस सालों से कर रहे है. जिसमें हमें एक फसल पर हमें दो से तीन लाख रुपए तक का मुनाफा हो जाता है. अगर इसमें हम लागत की बात करें तो एक वर्ष में दस हजार रुपये लागत आती है. अगर इसकी कीमत की बात करे तो मंडी में 30 से 40 रुपये प्रति किलो आमतौर पर मिल जाती है. जब फसल तैयार होने से पहले इसमें हल्की फुल्की दवाइयां का छिड़काव किया जाता है. जिससे फलों में कोई रोग न लगे और फल भी अच्छा रहता है. जब फल टूटने लगता है तो व्यापारी यही से खरीद लें जाते हैं और कहीं ले जाने की जरूरत नहीं पड़ती..FIRST PUBLISHED : September 21, 2023, 22:32 IST



Source link

You Missed

US troops in Israel to monitor Gaza ceasefire implementation of Trump-brokered deal
WorldnewsOct 11, 2025

अमेरिकी सैनिक इज़राइल में गाजा शांति समझौते के अमेरिकी मध्यस्थ समझौते के कार्यान्वयन की निगरानी करेंगे

अमेरिकी सैन्य कर्मी इसराइल में पहुंचेंगे और हामास के साथ शांति के समझौते को लागू करने के लिए…

Scroll to Top