Sports

लड़कों में है इंट्रेस्ट.. महिला पहलवान ने कबड्डी प्लेयर पति पर लगाए गंभीर आरोप, वीडियो से मचा बवाल



Sweety Boora and Deepak Hooda Divorce: पूर्व वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर स्वीटी बूरा के तलाक का मुद्दा तूल पकड़ता नजर आ रहा है. स्वीटी और उनके पति के बीच महिला थाने में मारपीट का सीसीटीवी फुटेज सामने आया जिसपर स्वीटी ने सफाई दी है. साथ ही उन्होंने रोते हुए अपने पति पर और भी गंभीर खुलासे किए हैं. स्वीटी ने दावा किया है कि दीपक हुड्डा को लड़कों में इंट्रेस्ट है और यह बात उन्हें शादी के बाद पता चली. स्वीटी बूरा का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल चुका है. 
महिला थाने में हाथापाई
दीपक हुड्डा ने कुछ दिन पहले आरोप लगाए थे कि स्वीटी बूरा ने उनसे महिला थाने में हाथापाई की. जिसे स्वीटी ने झूठा करार दिया था. लेकिन अब सीसीटीवी फुटेज सामने आया जिसमें स्वीटी बूरा दीप हुड्डा को थाने में ही गला पकड़कर आक्रामक नजर आ रही हैं. अब वीडियो पर भी स्वीटी ने सफाई दी है, उन्होंने बताया कि उन्हें प्लान के तहत उकसाया गया, साथ ही एसपी पर भी आरोप लगा दिए हैं. 
क्या बोलीं स्वीटी बूरा?
स्वीटी बूरा ने कहा कि वीडियो में शुरू और आखिरी के फुटेज गायब हैं. उनका कहना है कि सीसीटीवी में वो नहीं है जब उन्हें उकसाया गया था. उनके मुताबिक उन्हें गलत साबित किया जा रहा है. वीडियो देखने के बाद बूरा का कहना है कि हिसार के एसपी भी दीपक के साथ मिले हुए हैं. स्वीटी ने गुस्से में कहा कि दोनों को फांसी की सजा होनी चाहिए. 

ये भी पढे़ं… अभिषेक-गिल ही नहीं… युवराज ने तैयार कर दिया एक और धुरंधर, धूप में तपकर कराई तैयारी
सिर्फ तलाक चाहती हैं स्वीटी बूरा
स्वीटी बूरा मीडिया के सामने रोती नजर आईं. उन्होंने कहा कि उन्हें सिर्फ तलाक चाहिए. वह उनसे एक पैसा भी नहीं चाहती हैं. स्वीटी ने आरोप लगाए कि दीपक हुड्डा का झूठा मेडिकल कराया है जबकि उन्होंने दीपक को कोई भी चोट नहीं मारी है. स्वीटी और दीपक ने लंबी डेटिंग के बाद साल 2022 में शादी रचाई थी, लेकिन अब वह चिल्ला-चिल्लाकर तलाक की मांग कर रहीं हैं.



Source link

You Missed

Scroll to Top