Uttar Pradesh

Laddus will be distributed to varanasi people on the day of kashi vishwanath corridor inauguration



वाराणसी. यूं तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सांसद बनने के बाद दर्जनों बार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा कर चुके हैं. हर बार उनका बेहत प्यार से स्वागत किया जाता है लेकिन इस बार उनका आगामी दौरा कुछ खास होगा. इस बार जब वे वाराणसी पहुंचेगे तो इस खुशी में हर शहरवासी का लड्डू से मुंह मीठा होगा. साथ ही एक किताब भी उन्हें उपहार स्वरूप मिलेगी. 13 दिसम्बर को होने वाले पीएम मोदी के दौरे में मिठाई बंटवाने को लेकर खाद्य और रसद विभाग को इसकी जिम्मेदारी सौंप दी गई है.
क्योंकि इस बार खास है मौकाआप सोच रहे होंगे कि इस बार ऐसा क्या है जो हर घर में मिठाई बंटवाने की प्लानिंग हो रही है. दरअसल पीएम मोदी 13 दिसम्बर को काशी विश्वनाथ कॉरीडोर का लोकार्पण करने वाले हैं. पीएम मोदी के लिए यह ड्रीम प्रोजेक्ट है इसलिए इसे लेकर वे और पूरी काशी वासी खासे उत्साहित हैं. पीएम बनने के बाद से ही मोदी इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी सजग रहे हैं. यही कारण है कि बाबा विश्वनाथ मंदिर के उद्घाटन के मौके पर सभी शहरवासियों को प्रसाद वितरण की योजना बनाई गई है. इसके लिए अभी से तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और उद्घाटन के दिन हर घर पर लड्डू पहुंचाए जाएंगे. साथ ही उपहार स्वरूप एक किताब भी भेंट की जाएगी.
दिया जा चुका है लड्डू बनाने का ऑर्डरश्री काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट के सीईओ सुनील वर्मा ने न्यूज़ 18 को बताया कि बेसन के लड्डू घर-घर बांटे जाएंगे. बड़े आकार के लड्डू होंगे तो हर पैकेट में दो-दो और यदि छोटे आकार के लड्डू होंगे तो चार-चार बांटे जाएंगे. ट्रस्ट की ओर से ये व्यवस्था की गई है. लड्डू बनाने का ऑर्डर दिया जा चुका है. वाराणसी के खाद्य और रसद विभाग में एडीएम नलिन कांत सिंह ने बताया कि प्रसाद के साथ एक पुस्तक भी लोगों को भेंट की जाएगी. ऐसी उम्मीद है कि पुस्तक काशी विश्वनाथ मंदिर के आध्यात्मिक महत्व से ही जुड़ी होगी. बनारस में सात से आठ लाख घर हैं, जहां प्रसाद पहुंचाया जाना है. इतने परिवारों तक डोर-टू-डोर पहुंचने के लिए कितनी मशक्कत करनी पड़ेगी. इस सवाल के जवाब में एडीएम सिविल सप्लाई ने कहा कि हम अपने कोटेदारों और कुछ स्वयं सेवकों के जरिए इसे कर लेंगे.गौरतलब है कि 13 दिसम्बर को पीएम नरेन्द्र मोदी काशी-विश्वनाथ कॉरीडोर का लोकार्पण करेंगे. 600 करोड़ रुपए की लागत से ये प्रोजेक्ट पूरा किया गया है. अब विश्वनाथ मंदिर नए कलेवर में नज़र आएगा.

आपके शहर से (वाराणसी)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: Kashi Vishwanath, Kashi Vishwanath Temple, PM Modi, Varanasi news



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 3, 2025

उत्तर प्रदेश मौसम अपडेट: यूपी का बदलने वाला है मौसम, इन जिलों में होगी बारिश, बढ़ने वाली है ठंड, जानें आईएमडी का अपडेट

उत्तर प्रदेश का मौसम फिर से बदलने वाला है. कल यानि 4 नवम्बर को प्रदेश के 8 से…

authorimg
Uttar PradeshNov 3, 2025

आज का वृषभ राशिफल : 7 जन्म बाद आएगा ऐसा दिन, यहां लगाएं पैसा, वृषभ राशि वाले आज करें ये उपाय – उत्तर प्रदेश न्यूज

आज का वृषभ राशिफल 3 नवंबर 2025 : आज कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि है.…

Scroll to Top