धीर राजपूत/फिरोजाबाद: फिरोजाबाद को कांच की नगरी के नाम से जाना जाता है. क्योंकि यहां कांच की सैकड़ो फैक्ट्रियां हैं, जिनमें कांच उत्पादन का कार्य किया जाता है और इन्हें तैयार करने के लिए हजारों मजदूर इनमें कार्य करते हैं. लेकिन इन मजदूरों की कभी-कभी हादसों के दौरान मृत्यु भी हो जाती है या दुर्घटना में घायल हो जाते हैं, तो उन्हें इस योजना के जरिए मदद मिलेगी. जिसके लिए श्रम विभाग में पंजीकृत मजदूर एक योजना के तहत आर्थिक मदद लेने के लिए आवेदन कर सकेंगे. इस योजना का लाभ लेने के लिए मजदूर के पास ई-श्रम कार्ड होना आवश्यक है.

फिरोजाबाद के जिला श्रमायुक्त अधिकारी यशवंत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि फिरोजाबाद में सैकड़ों कारखाने हैं. जिनमें मजदूर काम करते हैं. कोरोना काल में जिले में ई-श्रम कार्ड के लिए आवेदन किए गए थे. जिसमें लगभग 10.83 लाख ई-श्रम कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन हुए.

मजदूरों को  मिलेगी आर्थिक मदद

अधिकारी ने बताया कि मजदूरों के साथ कभी कभी कई गंभीर हादसे हो जाते हैं. जिससे उऩके परिवार की आर्थिक स्थिति पहले से और ज्यादा खराब हो जाती है. जिनकी मदद के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही एक्श ग्रेशिया (अनुग्रह) योजना के जरिए श्रम विभाग में आवेदन किए जा रहे हैं. जिसका लाभ लेने के लिए मजदूरों के पास ई-श्रम कार्ड होना अति आवश्यक है. जिससे अगर किसी मजदूर के साथ कोई दुर्घटना हो जाती है और उसकी मृत्यु हो जाती है तो इस योजना तहत उसे एक लाख रुपए तक की आर्थिक मदद मिलेगी. वहीं उन्होने कहा कि अगर कोई मजदूर किसी भी हादसे में घायल हो जाता है, तो भी उसे इस योजना का लाभ मिलेगा. जिसमें उसे एक लाख रुपए तक की आर्थिक मदद मिल सकेगी. लेकिन इस योजना का लाभ लेने के लिए मजदूर के पास ई-श्रम कार्ड होना जरूरी होगा.

हादसे के बाद देने होंगे ये जरूरी कागजात

अधिकारी ने बताया कि अगर किसी भी मजदूर के साथ कोई भी दुर्घटना हो जाती है और वह घायल हो जाता है, तो उसे श्रम विभाग में इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करना होगा. आवेदन के साथ उसे घायल होने की स्थिति की रिपोर्ट, आधार कार्ड और बैंक की पासबुक  देनी होगी. जिसके वैरीफिकेशन के बाद उसे एक लाख रुपए की मदद मिल सकेगी. वहीं किसी भी दुर्घटना में अगर मजदूर की मृत्यु हो जाती है, तो उसे आवेदन के साथ मृत्यु प्रमाण-पत्र देना होगा. जिससे उसके परिजनों को दो लाख रुपए की आर्थिक मदद मिल सकेगी. वहीं उन्होने कहा कि इस योजना का लाभ उन्हीं मजदूरों को मिल सकेगा, जिसके पास ई-श्रम कार्ड होगा.
.Tags: Hindi news, Local18FIRST PUBLISHED : March 25, 2024, 09:46 IST



Source link