IND vs ENG 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में जारी तीसरा टेस्ट मैच अब अपने रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. शनिवार को यानी आज लॉर्ड्स टेस्ट का तीसरा दिन एक्शन से भरपूर होने वाला है. तीसरे दिन काफी हद तक यह साफ हो जाएगा कि लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर कौन सी टीम बाजी मारेगी. इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने अपनी पहली पारी में 387 रन पर बनाए थे. भारतीय टीम ने अभी तक अपनी पहली पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 145 रन बना लिए हैं. केएल राहुल 53 और ऋषभ पंत 19 रन बनाकर खेल रहे हैं. यहां से अगर भारत को अपनी जीत पक्की करनी है तो उसे लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन 3 बड़े काम करने होंगे. आइए एक नजर डालते हैं.
1. तीसरे दिन पहले 1 घंटे तक बचाना होगा विकेट
केएल राहुल 53 और ऋषभ पंत 19 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारतीय टीम ने अभी तक अपनी पहली पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 145 रन बना लिए हैं. लॉर्ड्स में जब तीसरे दिन का खेल शुरू होगा तो भारत को पहले सेशन में शुरुआती एक घंटे तक विकेट बचाकर रखना होगा. केएल राहुल और ऋषभ पंत ने अगर सुबह का पहला एक घंटा निकाल दिया तो फिर वह इंग्लैंड के गेंदबाजों पर हावी होकर खेल सकते हैं. इंग्लैंड के गेंदबाज मैच के शुरुआती घंटे में अगर भारत का एक भी विकेट नहीं ले पाए तो फिर वह दबाव में आ जाएंगे, जिसका फायदा केएल राहुल और ऋषभ पंत उठा सकते हैं.
2. राहुल और पंत को करनी होगी 200+ रन की पार्टनरशिप
केएल राहुल और ऋषभ पंत अभी तक चौथे विकेट के लिए 38 रन जोड़ चुके हैं. अगर ये दोनों बल्लेबाज लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन 200+ रन की पार्टनरशिप करते हैं तो वह भारत को पहली पारी में एक विशाल स्कोर तक पहुंचा सकते हैं. ऐसी सूरत में केएल राहुल और ऋषभ पंत दोनों ही बल्लेबाजों को शतक ठोकना होगा. केएल राहुल ने पिछली बार साल 2021 वाली टेस्ट सीरीज में लॉर्ड्स के मैदान पर शानदार शतक ठोका था. अगर भारत को इंग्लैंड के स्कोर (387 रन) को पार करना है तो केएल राहुल और ऋषभ पंत को बड़ी पारियां खेलनी होगी.
3. जीत पक्की करने के लिए भारत को बनाने होंगे 500 रन
भारत को अगर लॉर्ड्स टेस्ट में अपनी जीत पक्की करनी है तो उसे पहली पारी में कम से कम 500 रन बोर्ड पर लगाने होंगे. भारत का पहला टारगेट होगा इंग्लैंड के 387 रन के स्कोर को पार करना होगा. भारतीय बल्लेबाजों को इसके बाद इंग्लैंड के गेंदबाजों पर हावी होकर चौके और छक्कों की बौछार करनी होगी. टीम इंडिया अगर पहली पारी में 500 रन बोर्ड पर लगा देती है तो उसके पास 100 से ज्यादा रनों की लीड होगी. लॉर्ड्स के मैदान पर पहली पारी में 100 से ज्यादा रनों की लीड लेकर भारत के पास इंग्लैंड पर शिकंजा कसने का सुनहरा मौका होगा.