IND vs ENG 3rd Test Day 4: लॉर्ड्स में आज यानी रविवार को तीसरे टेस्ट का चौथा दिन है. इस टेस्ट मैच का नतीजा क्या रहेगा, यह आज बहुत हद तक साफ हो जाएगा. भारत की जीत… इंग्लैंड की जीत और या फिर ड्रॉ, इस टेस्ट मैच में अभी भी तीनों रिजल्ट संभव है. इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में टीम इंडिया 387 रन पर ऑल आउट हो गई. भारत का यह स्कोर इंग्लैंड के पहली पारी के स्कोर के बिल्कुल बराबर था. लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 387 रन बनाए थे. भारतीय टीम की पहली पारी भी 387 रन पर ही समाप्त हुई. इंग्लैंड ने दूसरी पारी में अभी तक बिना कोई विकेट गंवाए 2 रन बना लिए हैं. यहां से अगर भारत को अपनी जीत पक्की करनी है तो उसे लॉर्ड्स टेस्ट के चौथे दिन 3 बड़े काम करने होंगे. आइए एक नजर डालते हैं.
1. इंग्लैंड को 300 से कम रन पर समेटना
पिछले 41 साल से किसी भी टीम ने लॉर्ड्स के मैदान पर टेस्ट की चौथी पारी में 300 या उससे ज्यादा रन का टारगेट चेज करते हुए जीत हासिल नहीं की है. भारतीय गेंदबाजों को हर हाल में इंग्लैंड की टीम को दूसरी पारी में 300 से कम रन के स्कोर पर ऑल आउट करना होगा. पिछले महीने साउथ अफ्रीका की टीम ने लॉर्ड्स के इसी मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच के दौरान चौथी पारी में 282 रन का लक्ष्य हासिल किया था. साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट से यह मैच जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के खिताब पर कब्जा जमाया था. भारत अगर दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम को 300 रन के अंदर समेट देता है तो फिर उसके लिए यह टेस्ट मैच जीतना काफी हद तक आसान हो जाएगा.
2. बुमराह को फिर लेने पड़ेंगे 5 विकेट
भारतीय टीम का सबसे बड़ा टारगेट दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम को जल्द से जल्द ढेर करना है. ऐसे में जसप्रीत बुमराह का रोल बहुत बड़ा रहने वाला है. जसप्रीत बुमराह अगर दूसरी पारी में भी 5 या उससे ज्यादा विकेट लेने में कामयाब रहते हैं तो वह भारत की जीत पक्की कर देंगे. जसप्रीत बुमराह ने पहली पारी में भी 5 विकेट झटके थे. जसप्रीत बुमराह ने पहली पारी में शानदार गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक (11), बेन स्टोक्स (44), जो रूट (104), क्रिस वोक्स (0) और जोफ्रा आर्चर (4) को आउट किया था. जसप्रीत बुमराह दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम के लिए काल बन सकते हैं.
3. वॉशिंगटन और जडेजा को पिच पर बने रफ का फायदा उठाना पड़ेगा
लॉर्ड्स की पिच बहुत सूखी हुई है. पिच पर अब तेज गेंदबाजों के जूतों के निशान से काफी रफ भी बन चुके हैं. ऐसे में ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर और लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा दूसरी पारी में इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए काल बन सकते हैं. लॉर्ड्स की चौथे दिन वाली पिच पर स्पिन गेंदबाजों को बहुत मदद मिलने की उम्मीद है. वॉशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा पिच पर बने रफ को निशाना बनाते हुए अगर गेंदबाजी करते हैं तो यह इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए किसी बुरे सपने की तरह होगा. भारत अगर चौथे दिन 260 से 280 रन के स्कोर तक इंग्लैंड को ऑल आउट कर दे तो फिर वह ये मैच जीत सकता है और सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल कर सकता है.