IND vs ENG 3rd Test: इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में 3 खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए खतरा बन सकते हैं. कप्तान शुभमन गिल को अगर जीत के साथ सीरीज में 2-1 से बढ़त बनानी है, तो हर हाल में इस समस्या का तोड़ निकालना होगा. भारत और इंग्लैंड के बीच अभी तक लॉर्ड्स के मैदान पर कुल 19 टेस्ट मैच खेले गए हैं. 12 टेस्ट मैच इंग्लैंड ने जीते हैं तो वहीं भारत ने 3 टेस्ट मैचों में जीत हासिल की है. 4 मुकाबले ड्रॉ पर खत्म हुए हैं. भारत को टेस्ट सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाने के लिए लॉर्ड्स में होने वाला तीसरा टेस्ट मैच हर हाल में जीतना होगा. इंग्लैंड के 3 ऐसे खिलाड़ी हैं, जो तीसरे टेस्ट मैच में भारत के लिए खतरा बन सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं इंग्लैंड के 3 खतरनाक खिलाड़ियों पर-
1. जो रूट
लॉर्ड्स में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में भारत को सबसे ज्यादा खतरा इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और धुरंधर बल्लेबाज जो रूट से होगा. जो रूट का टेस्ट क्रिकेट में बहुत शानदार रिकॉर्ड है. जो रूट ने इंग्लैंड के लिए 155 टेस्ट मैचों में 50.63 की औसत से 13115 रन बनाए हैं. जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में 36 शतक और 66 अर्धशतक जड़े हैं. टेस्ट क्रिकेट में जो रूट का बेस्ट स्कोर 262 रन है. जो रूट टेस्ट करियर में 6 बार दोहरे शतक भी ठोक चुके हैं. जो रूट जब भी भारत के खिलाफ टेस्ट मैच खेलते हैं तो फिर वह रनों की बारिश करने से नहीं चूकते हैं. जो रूट ने भारत के खिलाफ अभी तक 32 टेस्ट मैचों में 56.82 की औसत से 2955 रन बनाए हैं. जो रूट ने भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 10 शतक और 12 अर्धशतक जड़े हैं. भारत के खिलाफ जो रूट का हाईएस्ट टेस्ट स्कोर 218 रन है. भारतीय गेंदबाजों को लॉर्ड्स टेस्ट में जीत दर्ज करने के लिए जो रूट के बल्ले को खामोश रखना होगा.
2. बेन स्टोक्स
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स लॉर्ड्स में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में भारत के लिए खतरा बन सकते हैं. बेन स्टोक्स गेंद और बल्ले से तूफानी प्रदर्शन करने में माहिर हैं. लॉर्ड्स में बेन स्टोक्स का शानदार रिकॉर्ड है. बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड के लिए 113 टेस्ट मैचों में 35.12 की औसत से 6814 रन बनाए हैं. बेन स्टोक्स ने टेस्ट क्रिकेट में 13 शतक और 35 अर्धशतक ठोके हैं. टेस्ट क्रिकेट में बेन स्टोक्स का बेस्ट स्कोर 258 रन है. बेन स्टोक्स टेस्ट करियर में 1 बार दोहरा शतक ठोक चुके हैं. बेन स्टोक्स इसके अलावा 113 टेस्ट मैचों में 219 विकेट भी ले चुके हैं. बेन स्टोक्स से भारतीय टीम को सावधान रहने की जरूरत है. बेन स्टोक्स स्पिन और तेज गेंदबाजों को बहुत अच्छी तरह से खेलने में माहिर हैं. आक्रामक बल्लेबाजी ही बेन स्टोक्स का सबसे बड़ा हथियार है, जिसे वह भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में इस्तेमाल करेंगे. बेन स्टोक्स ने भारत के खिलाफ अभी तक 23 टेस्ट मैचों में 1058 रन बनाए हैं. बेन स्टोक्स ने भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 1 शतक और 5 अर्धशतक जड़े हैं. भारत के खिलाफ बेन स्टोक्स का हाईएस्ट टेस्ट स्कोर 128 रन है. बेन स्टोक्स ने भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 46 विकेट झटके हैं. भारत को लॉर्ड्स टेस्ट में जीत दर्ज करने के लिए बेन स्टोक्स को फिर से बेअसर साबित करना होगा.
3. जोफ्रा आर्चर
लॉर्ड्स में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में खूंखार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर खेलेंगे. जोफ्रा आर्चर की 4 साल बाद इंग्लैंड की टेस्ट टीम में वापसी हुई है. जोफ्रा आर्चर लगातार 140 Kmph की रफ्तार से गेंदबाजी करते हुए गेंद को दोनों तरफ स्विंग कराने की काबिलियत रखते हैं. जोफ्रा आर्चर इसके अलावा घातक यॉर्कर गेंदें और शॉर्ट पिच गेंदें डालकर बड़े से बड़े बैटिंग लाइनअप को तहस-नहस करने का दमखम रखते हैं. इंग्लैंड में ड्यूक गेंद से गेंदबाजी होती है. ड्यूक गेंद को खेलना कूकाबूरा और एसजी की तुलना में बहुत मुश्किल होता है. जोफ्रा आर्चर ड्यूक गेंद का इस्तेमाल कर घातक तरीके से शिकार करने में माहिर हैं. भारत के खिलाफ जोफ्रा आर्चर ने 2 टेस्ट मैचों में 4 विकेट हासिल किए हैं. जोफ्रा आर्चर ने इंग्लैंड की धरती पर 8 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 26.86 की औसत और 2.86 की इकोनॉमी से 30 विकेट लिए हैं. जोफ्रा आर्चर ने इस दौरान दो बार पारी में पांच विकेट हासिल किए हैं. इंग्लैंड के खूंखार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर टीम इंडिया के बल्लेबाजों के लिए बड़ी मुसीबत बन सकते हैं. इंग्लैंड की पिचों पर जहां गेंद स्विंग और सीम करती है, ऐसे हालात में जोफ्रा आर्चर बेहद खतरनाक गेंदबाज बन जाते हैं. जोफ्रा आर्चर ने इंग्लैंड के लिए 13 टेस्ट मैचों में 42 विकेट चटकाए हैं.