WTC Points Table: भारत के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड ने 22 रन से जीत दर्ज की. भारतीय खिलाड़ियों की इस करीबी हार से नींद उड़ी हुई थी. लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने इंग्लैंड की जीत के जश्न में ऐसा भंग डाला कि भारतीय फैंस ने राहत की सांस ली. आईसीसी के एक्शन के बाद इंग्लिश टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) को बड़ा घाटा हुआ है. आईसीसी ने स्लो ओवर रेट के चलते इंग्लैंड के 2 अंक काट लिए.
नीचे आ गई इंग्लैंड
बुधवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने इंग्लैंड के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के अंकों से दो प्वांट्स काटे हैं. इसके साथ ही टीम पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. अब डब्ल्यूटीसी स्टैंडिंग में इंग्लैंड के अंक 24 से घटकर 22 हो गए हैं. टीम का अंक प्रतिशत 66.67 से घटकर 61.11 प्रतिशत रह गया है. अब इसकी भरपाई करने के लिए इंग्लैंड की टीम को अगली जीत का डबल प्रेशर होगा.
WTC में हुआ घाटा
इंग्लैंड की टीम डब्ल्यूटीसी प्वाइंट्स टेबल में एक पायदान लुढ़ककर तीसरे स्थान पर आ गई है. श्रीलंका अब इंग्लैंड से एक पायदान ऊपर है. ऑस्ट्रेलिया प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान पर है, जबकि भारत चौथे नंबर पर है.इस संदर्भ में रवि शास्त्री ने यह भी याद दिलाया कि 2019-21 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) चक्र के दौरान ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ 2020 के ‘बॉक्सिंग डे टेस्ट’ में धीमी ओवर गति के कारण चार अंक गंवाने पड़े थे.
ये भी पढे़ं.. प्यार या बगावत… ‘गदर’ फिल्म का सनी देओल बना भारतीय क्रिकेटर, 6 साल बड़ी मुस्लिम हसीना पर हारा दिल
क्या बोले रवि शास्त्री?
शास्त्री ने ‘आईसीसी’ के इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, ‘यह बहुत नुकसान करता है, जैसा कि ऑस्ट्रेलिया ने पहले डब्ल्यूटीसी चक्र में झेला. भारत के खिलाफ धीमे ओवर रेट के चलते उनके चार अंक काटे गए. इसका खामियाजा उन्हें प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान से हाथ धोकर चुकाना पड़ा और न्यूजीलैंड फाइनल के लिए क्वालिफाई कर गया. इसलिए आपको इसे लेकर पूरी तरह से सतर्क रहना चाहिए. कुछ मैच ऐसे भी होंगे, जहां इंग्लैंड की टीम इसकी भरपाई कर सकती है.’