India vs England 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 10 जुलाई को भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से शुरू हो जाएगा. यह मुकाबला लॉर्ड्स में खेला जा रहा है जहां दोनों टीमें बदलाव के साथ उतरेंगी. इससे जसप्रीत बुमराह ने अपनी वो पारी याद दिला दी है जब इंग्लैंड रह की भीख मांग रहा था. बीसीसीआई की तरफ से लॉर्ड्स का एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें बुमराह ने अपनी दमदार पार्टनरशिप को याद किया है.
रहम की भीख मांगता रहा इंग्लैंड
मुकाबला साल 2021 का है जब कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया लॉर्ड्स टेस्ट में खेलने उतरी. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. रोहित (83) और राहुल (129) भारत ने पहली पारी में 364 रन बनाए. जवाब में इंग्लैंड 391 पर रुका. दूसरी पारी में दिग्गज फ्लॉप दिखे लेकिन पुछल्ले बल्लेबाजों के सामने इंग्लिश गेंदबाज रहम की भीख मांगते नजर आए थे.
शमी बुमराह ने मचाया तहलका
10 जुलाई को लॉर्ड्स में एक बार फिर आमने-सामने होंगी. लेकिन इससे पहले बुमराह ने मैदान में उतरते ही अपनी उस पार्टनरशिप को याद किया है जिसे देख इंग्लैंड खून के आंसू रोया था. मोहम्मद शमी ने 56 रन की शानदार पारी खेली थी जबकि बुमराह ने 34 रन ठोक दिए थे. बुमराह ने अपने इस आंकड़े को अपने साथी को बताते दिखे. भारत ने इस मुकाबले में 219 रन से बड़ी जीत दर्ज की थी.
(@BCCI) July 9, 2025
ये भी पढ़ें.. 367 नाबाद पर भी ‘विलेन’ बना ये बल्लेबाज… एक दिग्गज ने पीटा माथा, दूसरा बन गया ‘देवता’, बयान से खलबली
बुमराह की होगी वापसी
दूसरे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह रेस्ट पर थे. लेकिन लॉर्ड्स में उनकी वापसी कंफर्म नजर आ रही है. दूसरी तरफ इंग्लैंड ने भी अपनी प्लेइंग-XI का ऐलान कर दिया है जिसमें जोफ्रा आर्चर देखने को मिलेंगे. लॉर्ड्स के मैदान पर इन दोनों दिग्गज गेंदबाजों के बीच की टक्कर देखने लायक होगी. देखना दिलचस्प होगा कि इस बार कौन सी टीम बाजी मारती है.