India vs England Lord’s Test: लॉर्ड्स टेस्ट टी20 या वनडे से भी रोमांचक साबित हुआ. टीम इंडिया के ‘वन मैन आर्मी’ रविंद्र जडेजा ने आखिरी दम तक लड़ाई लड़ी. लेकिन सिराज के दिल तोड़ने वाले विकेट की वजह से जीत 22 रन दूर रही. इंग्लैंड की जीत के हीरो कप्तान बेन स्टोक्स रहे, जिन्हें प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया. बेन स्टोक्स लॉर्ड्स के मैदान के ‘LORD’ साबित हुए. उन्होंने इस खिताब को जीतने के बाद वो कारनामा कर दिखाया है जो कोई भी बल्लेबाज नहीं कर पाया है.
बेन स्टोक्स का शानदार प्रदर्शन
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते नजर आए, फिर बात चाहे बल्लेबाजी की हो या फिर गेंदबाजी की. उन्होंने लॉर्ड्स टेस्ट में भी कमाल की गेंदबाजी की. स्टोक्स ने इस मुकाबले में 77 रन बनाए और पांच विकेट अपने नाम किए. दूसरी पारी में स्टोक्स ने केएल राहुल, आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह के अहम विकेट अपने नाम किए और जीत के हीरो बने.
स्टोक्स ने बनाया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड
बेन स्टोक्स का लॉर्ड्स के मैदान पर टेस्ट फॉर्मेट में चौथा प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब है. लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर स्टोक्स 4 बार इस खिताब को जीतने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं. पहली पारी साल 2015 में उन्होंने 193 रन और 3 विकेट लेकर न्यूजीलैंड के खिलाफ प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता था. इसके बाद साल 2017 में 60 रन और 6 विकेट लेकर वेस्टइंडीज के खिलाफ भी जीत के हीरो रहे थे.
ये भी पढे़ं.. IND vs ENG: गम में बदला इंग्लैंड की जीत का जश्न.. धांसू गेंदबाज पूरी सीरीज से बाहर, जडेजा ने दी थी चोट
दोहराया 2019 वाला कारनामा
बेन स्टोक्स ने भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन से 2019 की याद दिला दी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ स्टोक्स ने हारे हुए मैच में अपने शतक से जीत दिलाई थी. इस मुकाबले में उन्होंने 128 रन बनाए थे, हालांकि उनके खाते में विकेट नहीं थे. अब भारत के खिलाफ भी स्टोक्स जीत के हीरो साबित हुए. टीम इंडिया ने मुकाबले में 4 दिन अपना दबदबा बना रखा था, लेकिन चौथी पारी में गाड़ी पटरी से उतर गई.