Uttar Pradesh

क्यों बना फौजी रक्षक से भक्षक, बिना बात कर दी बेटे की हत्या, कहानी जानकर कांप उठेगी रूह

आगरा. जब भी देश की आन, बान, शान की बात आती है तो सबसे पहले हमें बहादुर फौजी याद आते हैं. वो फौजी जो अपने घर परिवार से मीलों दूर रहकर देश की रक्षा करते हैं. उन्हीं के भरोसे देश की जनता सुकून की सांस लेती है और खुद को सुरक्षित महसूस करती है. मगर, एक हम जिस फौजी की बात कर रहे हैं वह रक्षक नहीं बल्कि अपने बेटे का भक्षक बन गया और उसे मौत के घाट उतार दिया. जी हां, उत्तर प्रदेश के आगरा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां फौज से रिटायर्ड पिता ने नशे में धुत्त होकर अपने की नाबालिक बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी. उसके बाद आरोपी पिता फरार हो गया. मामला थाना सदर क्षेत्र के राजपुर चुंगी का है.बताते चलें कि 16 साल का विवेक अपने परिवार के साथ राजपुर चुंगी क्षेत्र में रहता था. उसका पिता रिटायर्ड फौजी है. पिता शराब पीने का आदि थ. आज सुबह से पिता के द्वारा लगातार शराब पी जा रही थी, और घर के बाहर पड़ोसियों से लड़ाई झगड़ा कर रहा था. शाम को जब विवेक ने पिता से घर के अंदर आने को कहा तो पिता ने घर के अंदर आकर बेटे विवेक को लाइसेंसी पिस्टल से गोली मार दी.मौके पर ही विवेक की मौत हो गई. विवेक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया. हत्या के बाद आरोपी पिता फरार हो गया. सूचना पर थाना पुलिस के साथ ही एसीपी सदर सुकन्या शर्मा भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और आरोपी पिता की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गई है. पुलिस अधिकारियों का दावा है कि जल्द से जल्द आरोपी पिता को गिरफ्तार करके कानूनी कार्रवाई की जायेगी.FIRST PUBLISHED : August 21, 2024, 23:10 IST

Source link

You Missed

Scroll to Top