Kyle Jamieson added to punjab kings replacement of Lockie Ferguson ipl 2025 psl kusal mendis jos buttler

admin

Kyle Jamieson added to punjab kings replacement of Lockie Ferguson ipl 2025 psl kusal mendis jos buttler



Kyle Jamieson: एक और विदेशी क्रिकेटर ने पाकिस्तान सुपर लीग को ठेंगा दिखाकर आईपीएल में एंट्री मार ली है. भारत-पाकिस्तान तनाव के चलते स्थगित हुए आईपीएल 2025 के बचे सीजन को 17 मई से नए शेड्यूल के साथ रीस्टार्ट किया जा रहा है. टीमों को विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता को लेकर दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जिससे कई फ्रेंचाइजी उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान कर रहीं है. इस बीच पंजाब किंग्स टीम ने चोटिल लॉकी फर्ग्युसन के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है, जो पूरे सीजन से बाहर हो चुके हैं.
पंजाब किंग्स में आया 6 फुट 8 इंच का बॉलर
पंजाब किंग्स ने चोट के चलते सीजन से बाहर हुए लॉकी फर्ग्युसन की जगह न्यूजीलैंड के घातक पेसर काइल जैमीसन को टीम में शामिल किया है. बता दें कि काइल जैमीसन इससे पहले पाकिस्तान सुपर लीग के लिए खेल रहे थे, लेकिन उन्होंने पाकिस्तान की लीग को छोड़कर आईपीएल खेलने का फैसला लिया. इससे पहल कुसल मेंडिस ने भी पीएसएल को छोड़कर आईपीएल खेलने का फैसला लिया, जिन्हें गुजरात टाइटंस टीम ने जोस बटलर की जगह पर अपने साथ जोड़ा.
आईपीएल ने दी जानकारी
आईपीएल ने स्टेटमेंट जारी करते हुए बताया, ‘पंजाब किंग्स (PBKS) ने लॉकी फर्ग्यूसन के रिप्लेसमेंट के रूप में काइल जैमीसन को चुना है, जो हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के शेष मैचों से बाहर हो गए हैं. दाएं हाथ के इस कीवी तेज गेंदबाज को INR 2 करोड़ में PBKS में शामिल किया गया है.’ अन्य अपडेट में IPL ने बताया, ‘गुजरात टाइटन्स (GT) ने जोस बटलर के रिप्लेसमेंट के रूप में कुसल मेंडिस को चुना है, जो 25 मई, 2025 को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ GT के आखिरी लीग-स्टेज गेम के बाद 26 मई, 2025 को नेशनल ड्यूटी के लिए रवाना होने वाले हैं. रिप्लेसमेंट 26 मई, 2025 से प्रभावी होगा. मेंडिस INR 75 लाख में GT में शामिल होंगे.’
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) May 15, 2025
कीवी पेसर का आईपीएल अनुभव
काइल जैमीसन को आईपीएल में 9 मैचों का अनुभव है. उन्होंने 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए यह मुकाबले खेले थे. इन मैचों में उन्होंने 9 विकेट चटकाए. इसके बाद उन्हें किसी टीम से खेलने का मौका नहीं मिला. उनके टी20 अनुभव की बात करें तो कुल 82 मुकाबलों में 94 बल्लेबाजों को अपना शिकार बना चुके हैं. ऐसे में वह पंजाब किंग्स के लिए बचे सीजन में अहम साबित हो सकते हैं. श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स टीम 11 मैचों में 7 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है. उसके 15 अंक हैं. पंजाब को एक और जीत उसके प्लेऑफ में पहुंचने का रास्ता साफ कर देगी.



Source link